Dil Ki Dhadkan Tu

आसमान तू आसमान
मैं तारों सा तुझमे रहा

आसमान तू आसमान
मैं तारों सा तुझमे रहा
तू है मिला जबसे
मैं हूँ कहाँ खुद में रहा

तेरे यादों के मौसम
में आती है नींदें कम
खोया हूँ जो तू मिला है हुमदूम

दिल की धड़कन तू
मेरे दिल की धड़कन तू
दिल की धड़कन तू...
मेरे दिल की धड़कन तू

ख्वाब सा तू ख्वाब सा
मुझे नींदों में मिलता रहा
तुझमें जो मंज़िल है दिखी
मैं बेवजह चलता रहा

तुझसे ही यह शुरू
तुझपे ही आके ख़तम
ज़िंदगी है तू बना हुमदूम

दिल की धड़कन तू
मेरे दिल की धड़कन तू
दिल की धड़कन तू...
मेरे दिल की धड़कन तू



Credits
Writer(s): Pratyush Prakash, Snp Yesen
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link