O Lal Dupatte Wali (From "Aankhen")

ओ लाल दुपट्टे वाली तेरा नाम तो बता
ओ काले कुरते वाली तेरा नाम तो बता
नाम तोह बता तेरा नाम तो बता
तेरा नाम तो बता
ओ नाम के दीवाने तू काम तो बता
ओ नाम के दीवाने तू काम तो बता
काम तोह बता तेरा काम तो बता
तेरा काम तो बता
ओ लाल दुपट्टे वाली तेरा नाम तो बता
ओ काले कुरते वाली तेरा नाम तो बता
अरे देखते ही हमको तू पसंद आ गयी
रहने लगी दिल मे तू आंखो पे छ गयी
अरे देखते ही हमको तू पसंद आ गयी
रहने लगी दिल मे तू आंखो पे छ गयी
पहली मुलाकात मे लड़की नही खुलती
हर अजनबी पे दिल की यह खिड़की नही खुलती
खिड़की नही खुलती ये खिड़की नही खुलती
ये खिड़की नही खुलती
दिल के लिए दिल का कोई पैगाम तो बता
आशिक का तेरे क्या होगा अंजाम तो बता
ओ लाल दुपट्टे वाली तेरा नाम तो बता
ओ काले कुरते वाली तेरा नाम तो बता
ओ नाम के दीवाने तू काम तो बता
ओ नाम के दीवाने तू काम तो बता

(ओ सोनिये
ओ माहिया
ओ सोनिये
ओ माहिया)

तू सोच ले हम सोचने का मौका भी देगे
तू प्यार से तंग आएगी प्यार इतना करेगे
तू सोच ले हम सोचने का मौका भी देगे
तू प्यार से तंग आएगी प्यार इतना करेगे
तौबा मेरी तौबा मेरे पिच्छे ही पद गए
तुमको चुनु क्या मेरे मुकद्दर बिगड़ गए
(मुकद्दर बिगड़ गए
मुकद्दर बिगड़ गए
मुकद्दर बिगड़ गए)

कल के लिए अपना कोई प्रोग्राम तो बता
जो साथ गुजरेगे आईसी कोई शाम तो बता
ओ उन्छी सेंदल वाली तेरा नाम तो बता
ओ लाल दुपट्टे वाली तेरा नाम तो बता
ओ काले कुरते वाली तेरा नाम तो बता
ओ नाम के दीवाने तू काम तो बता



Credits
Writer(s): Bappi Lahiri, Shyamlal Harlal Rai Indivar
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link