Woh Ladki Bahut Yaad Aati Hai - Unplugged Version (From "Qayamat")

चारो तरफ तन्हाई है एक उदासी छायी है
सोच के उसकी बातो को आंख मेरी भर आयी है
बेचैनी है सांसो में
दर्द उठा है सीने में
बिछड़ के अपने दिलबर से
आये मज़ा न जीने में
कितना मुझे तड़पाती है

वो लड़की बहुत याद आती है
वो लड़की बहुत याद आती है
वो लड़की बहुत याद आती है
वो लड़की बहुत याद आती है

कभी मुझको हँसाए
कभी मुझको रुलाए
मुझे कितना सताती है
मेरे सपनों में आए
मेरे दिल को चुराए
मुझे कितना सताती है

वो लड़की बहुत याद आती है
वो लड़की बहुत याद आती है
वो लड़की बहुत याद आती है
वो लड़की बहुत याद आती है



Credits
Writer(s): Nadeem Shravan, Sameer, Siddharth Slathia
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link