Saathiya Tune Kya Kiya - Recreated

साथिया, तूने क्या किया?
बेलिया, तूने क्या किया?
मैंने किया तेरा इंतज़ार
इतना करो ना मुझे प्यार
इतना करो ना मुझे प्यार

साथिया, तूने क्या किया?
बेलिया, ये तूने क्या किया?
यूँ ना कभी करना इंतज़ार
मैंने किया है तुम से प्यार
मैंने किया है तुम से प्यार

साथिया, ये तूने क्या किया?
बेलिया, ये तूने क्या किया?

इतनी मोहबबत, सह ना सकूँगा
सच मानो ज़िंदा रह ना सकूँगा
तुझ को सँभालूँ, ये मेरा ज़िम्मा
मैं हूँ तो क्या ग़म, जान-ए-तमन्ना

अब जीना-मरना मेरा, जानम, तेरे हाथ है
मैंने कहा ना, सनम, अब तू मेरे साथ है
तो फिर सँभाल ले, मैं चला
जाना कहाँ? आ, दिल में आ

साथिया, तूने क्या किया?
बेलिया, ये तूने क्या किया?
यूँ ना कभी करना इंतज़ार
मैंने किया है प्यार
तुम से किया है मैंने प्यार
इतना करो ना मुझे प्यार



Credits
Writer(s): Majrooh Sultanpuri, Anand, Milind, Mann Taneha
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link