Mujhe Chaand Pe Le Chalo

मुझे चाँद पे ले चलो
तारे दिखा दो मुझे
है रात-भर का सफ़र ये
कल को ना मिलना मुझे

मुझे चाँद पे ले चलो
तारे दिखा दो मुझे
शम्मा सी मैं जल रही हूँ
आओ बुझा दो मुझे
मुझे चाँद पे ले चलो

माना अभी बहकी हूँ
चाहत में मैं महकी हूँ
मैख़ाना, पैमाना मैं
पीने से डरता है क्यूँ?

ना तू शरीफ़ों सा है
ना मैं शरीफ़ों सी हूँ
तेरे-मेरे दरमियाँ
हैं फासले बोल क्यूँ?

मुझे चाँद पे ले चलो
तारे दिखा दो मुझे
है रात-भर का सफ़र ये
कल को ना मिलना मुझे

मुझे चाँद पे ले चलो
तारे दिखा दो मुझे
शम्मा सी मैं जल रही हूँ
आओ बुझा दो मुझे



Credits
Writer(s): A. R. Rahman, Irshad Kamil
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link