Sehre Mein Dulha Hoga (From "Parinda")

सेहरे में दूल्हा होगा, घूँघट में दुल्हन होगी
हाँ, सेहरे में दूल्हा होगा, घूँघट में दुल्हन होगी
मस्ती में नाचेंगे यार, कि घर में बाजा बजेगा

सेहरे में दूल्हा होगा, घूँघट में दुल्हन होगी
सेहरे में दूल्हा होगा, घूँघट में दुल्हन होगी
मस्ती में नाचेंगे यार, कि घर में बाजा बजेगा

हो, आएगा जब दिन वो ख़ुशी का
होश रहेगा किस को किसी का
हो, घर आएगी भैया की दुल्हन
झूम उठेगा ये घर-आँगन

Hey, रात सुहानी होगी, चढ़ती जवानी होगी
दुनिया दीवानी होगी, साथ मैं रानी होगी
कर के १६ सिंगार, कि घर में बाजा बजेगा

हाँ, सेहरे में दूल्हा होगा, घूँघट में दुल्हन होगी
सेहरे में दूल्हा होगा, hey, घूँघट में दुल्हन होगी
मस्ती में नाचेंगे यार, कि घर में बाजा बजेगा

पूरे होंगे अरमाँ दिल के
होंगे ख़ुश दुल्हन से मिल के
प्यार से होंगी प्यारी बातें
कट जाएँगी पल में रातें

हाँ, साँसों में होगी ज्वाला, चाबी होगी ना ताला
साली होगी ना साला, साला होगा ना साली
आया है तेरे दर पे सवाली, शिर्डी वाले साईं बाबा
शिर्डी वाले साईं बाबा, आया है तेरे दर पे सवाली
(No, no, no, भैया, सवाली नहीं, साली, साली)

साली होगी ना साला, चाबी होगी ना ताला
साली होगी ना साला, चाबी होगी ना ताला
दोनों करेंगे प्यार, कि घर में बाजा बजेगा

हाँ, सेहरे में दूल्हा होगा, घूँघट में दुल्हन होगी
सेहरे में दूल्हा होगा, घूँघट में दुल्हन होगी
मस्ती में नाचेंगे यार, कि घर में बाजा बजेगा

अरमानों की बगिया खिलेगी
भैया को मेरे दुल्हन मिलेगी
हो, बहने लगेगी प्रेम की धारा
पावन होगा जीवन सारा

होगा जो पूरा साल, गोदी में होगा लाल
होगा जो पूरा साल, गोदी में होगा लाल
हाँ, हो, दुनिया देखेगी मेरा कमाल

हो, छोरा गंगा किनारे वाला, हो, छोरा गंगा किनारे वाला
ओ, खईके पान बनारस वाला, खुल जाए बंद अक़ल का ताला
फिर तो ऐसा करें कमाल, सीधी कर दें सब की चाल
(अरे, अरे, अरे, चाल नहीं, गधे, साल, साल)

होगा जो पूरा साल, गोदी में होगा लाल
होगा जो पूरा साल, गोदी में होगा लाल
छोटा, सुखी परिवार, कि घर में बाजा बजेगा

सेहरे में दूल्हा होगा, घूँघट में दुल्हन होगी
सेहरे में दूल्हा होगा, घूँघट में दुल्हन होगी
मस्ती में नाचेंगे यार, कि घर में बाजा बजेगा
अरे, बाजा बजेगा, haha! अरे, बाजा बजेगा



Credits
Writer(s): Rahul Dev Burman, Khurshid Hallauri
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link