Dil Ki Baaton Mein

दिल की बातों में आकर कहने चले दिल की बातें
दिल की बातों में आकर...
हो गए मेरे दिन परेशाँ, गुम हो गई मेरी रातें
दिल की बातों में आकर...

हिचकिचाहट सी है, प्यार की आहट सी है
दिल भी दिल है, सो इसको भी डरने की आदत सी है
हिचकिचाहट सी है, प्यार की आहट सी है
दिल भी दिल है, सो इसको भी डरने की आदत सी है

तेरा ज़िक्र भी ले आती है इस तरह
मेरी धड़कनों की जैसे शरारत सी है

चुन रहा हूँ, उससे जो कहनी हैं सारी बातें
दिल की बातों में आकर कहने चले दिल की बातें
दिल की बातों में आकर...

होंठ पे आने से पहले बात घबरा गई
बात होंठों पे आई तो होंठों को उलझा गई
होंठ पे आने से पहले बात घबरा गई
बात होंठों पे आई तो होंठों को उलझा गई

मुझ को मेरी ही नज़र लग गई इस तरह
मेरे सपनों की तस्वीर धुँधला गई

हो गए मेरे दिन परेशाँ, गुम हो गई मेरी रातें
दिल की बातों में आकर कहने चले दिल की बातें
दिल की बातों में आकर...



Credits
Writer(s): Sharma Rohit, Swapnil Kumar Tiwari
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link