Mere Bhole Nath Ji

मेरी हर बिगड़ी बनाना, मेरे भोलेनाथ जी
मेरी हर बिगड़ी बनाना, मेरे भोलेनाथ जी
मेरी हर बिगड़ी बनाना, मेरे भोलेनाथ जी
मेरी हर बिगड़ी बनाना, मेरे भोलेनाथ जी

अपने चरणों से लगाना, मेरे भोलेनाथ जी
अपने चरणों से लगाना, मेरे भोलेनाथ जी

मेरी हर बिगड़ी बनाना, मेरे भोलेनाथ जी

ज़िंदगी के इस सफ़र में चलते-चलते मैं कभी
ज़िंदगी के इस सफ़र में चलते-चलते मैं कभी

गिर पड़ूँ 'गर तो उठाना, मेरे भोलेनाथ जी
गिर पड़ूँ 'गर तो उठाना, मेरे भोलेनाथ जी

मेरी हर बिगड़ी बनाना, मेरे भोलेनाथ जी

चाहे जो भी मुश्किलें हों ज़िंदगी की राह में
चाहे जो भी मुश्किलें हों ज़िंदगी की राह में

सत्य के पथ पर चलाान, मेरे भोलेनाथ जी
सत्य के पथ पर चलाान, मेरे भोलेनाथ जी

मेरी हर बिगड़ी बनाना, मेरे भोलेनाथ जी

आपने सबकुछ दिया है मुझको इस संसार में
आपने सबकुछ दिया है मुझको इस संसार में

एक दिन दर्शन दिखाना, मेरे भोलेनाथ जी
एक दिन दर्शन दिखाना, मेरे भोलेनाथ जी

मेरी हर बिगड़ी बनाना, मेरे भोलेनाथ जी

आपका गुणगान, बाबा, मैं सदा करता रहूँ
आपका गुणगान, बाबा, मैं सदा करता रहूँ

हौसला मेरा बढ़ाना, मेरे भोलेनाथ जी
हौसला मेरा बढ़ाना, मेरे भोलेनाथ जी

मेरी हर बिगड़ी बनाना, मेरे भोलेनाथ जी



Credits
Writer(s): Anu Priya, Sumit Baba
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link