Kali Kali Zulfon Ke Phande Na

काली काली जुल्फों के फंदे ना डालो
काली काली जुल्फों के फंदे ना डालो
हमें जिंदा रहने दो ऐ हुस्न वालों
काली काली जुल्फों के फंदे ना डालो
हमें जिंदा रहने दो ऐ हुस्न वालों
काली काली जुल्फों के फंदे ना डालो
हमें जिंदा रहने दो ऐ हुस्न वालों
काली काली जुल्फों के फंदे ना डालो
हमें जिंदा रहने दो ऐ हुस्न वालों
काली काली जुल्फों के फंदे ना डालो
हमें जिंदा रहने दो ऐ हुस्न वालों
काली काली जुल्फों के फंदे ना डालो
हमें जिंदा रहने दो ऐ हुस्न वालों

आप इस तरह तो होश उड़ाया ना कीजिए
(आप इस तरह तो होश उड़ाया ना कीजिए)
यूं बन-संवर के सामने आया ना कीजिए

काली काली जुल्फों के फंदे ना डालो
हमें जिंदा रहने दो ऐ हुस्न वालों

ना छेड़ो हमें, हम सताए हुए हैं
(ना छेड़ो हमें, हम सताए हुए हैं)
बहुत ज़ख्म सीने पे खाए हुए हैं
(बहुत ज़ख्म सीने पे खाए हुए हैं)
सितमगर हो तुम, खूब पहचानते हैं
(सितमगर हो तुम, खूब पहचानते हैं)
तुम्हारी अदाओ को हम जानते हैं
(तुम्हारी अदाओ को हम जानते हैं)
दगा बाज़ हो, तुम सितम ढाने वाले
(दगा बाज़ हो, तुम सितम ढाने वाले)
फरेब-ए-मोहब्बत में उलझाने वाले
(फरेब-ए-मोहब्बत में उलझाने वाले)
ये रंगी कहानी तुम्ही को मुबारक
(ये रंगी कहानी तुम्ही को मुबारक)
तुम्हारी जवानी तुम्ही को मुबारक
(तुम्हारी जवानी तुम्ही को मुबारक)
हमारी तरफ से निगाहें हटा लो

हमें जिंदा रहने दो ऐ हुस्न वालों
काली काली जुल्फों के फंदे ना डालो
हमें जिंदा रहने दो ऐ हुस्न वालों
काली काली जुल्फों के फंदे ना डालो
हमें जिंदा रहने दो ऐ हुस्न वालों

मस्त आँखों की बात चलती है
(मस्त आँखों की बात चलती है)
मैयकशी करवटें बदलती है
(मैयकशी करवटें बदलती है)
बन-संवर कर वो जब निकलते हैं
(बन-संवर कर वो जब निकलते हैं)
दिलकशी साथ साथ चलती है
(दिलकशी साथ साथ चलती है)
हार जाते हैं जीतने वाले
(हार जाते हैं जीतने वाले)
वो नज़र ऐसी चाल चलती है
(वो नज़र ऐसी चाल चलती है)
जब हटाते हैं रुख से जुल्फों को
(जब हटाते हैं रुख से जुल्फों को)
चाँद हँसता है, रात ढलती है
(चाँद हँसता है, रात ढलती है)
जब हटाते हैं रुख से जुल्फों को
(जब हटाते हैं रुख से जुल्फों को)
चाँद हँसता है, रात ढलती है
(चाँद हँसता है, रात ढलती है)
वादाकश जाम तोड़ देते हैं
(वादाकश जाम तोड़ देते हैं)
जब नज़र से शराब ढलती है
(जब नज़र से शराब ढलती है)
क्या क़यामत है उनकी अंगड़ाई
(क्या क़यामत है उनकी अंगड़ाई)
खीच के गोया कमान चलती है
(खीच के गोया कमान चलती है)
यूँ हसीनों की ज़ुल्फ़ लहराए
(यूँ हसीनों की ज़ुल्फ़ लहराए)
जैसे नागन कोई मचलती है

काली काली जुल्फों के फंदे ना डालो
हमें जिंदा रहने दो ऐ हुस्न वालों
काली काली जुल्फों के फंदे ना डालो
हमें जिंदा रहने दो ऐ हुस्न वालों

सम्भालो ज़रा अपना आँचल गुलाबी
(सम्भालो ज़रा अपना आँचल गुलाबी)
दिखाओ ना हँस-हँस के आँखें शराबी
(दिखाओ ना हँस-हँस के आँखें शराबी)
सुलूक इनका दुनिया में अच्छा नहीं है
(सुलूक इनका दुनिया में अच्छा नहीं है)
हसीनों पे हमको भरोसा नहीं है
(हसीनों पे हमको भरोसा नहीं है)
उठाते हैं नज़रें, तो गिरती है बिजली
(उठाते हैं नज़रें, तो गिरती है बिजली)
अदा जो भी निकली, क़यामत ही निकली
(अदा जो भी निकली, क़यामत ही निकली)
जहां तुमने चेहरे से आँचल हटाया
(जहां तुमने चेहरे से आँचल हटाया)
वहीँ एहले दिल को तमाशा बनाया
(वहीँ एहले दिल को तमाशा बनाया)
खुदा के लिए हम पे डोरे ना डालो

हमें जिंदा रहने दो ऐ हुस्न वालों
काली काली जुल्फों के फंदे ना डालो
हमें जिंदा रहने दो ऐ हुस्न वालों
काली काली जुल्फों के फंदे ना डालो
हमें जिंदा रहने दो ऐ हुस्न वालों
काली काली जुल्फों के फंदे ना डालो
हमें जिंदा रहने दो ऐ हुस्न वालों

सदा वार करते हो तेरे जफा का
(सदा वार करते हो तेरे जफा का)
सदा वार करते हो तेरे जफा का
(सदा वार करते हो तेरे जफा का)
बहाते हो तुम खून एहले वफ़ा का
(बहाते हो तुम खून एहले वफ़ा का)
ये नागन सी ज़ुल्फ़ें, ये ज़हरीली नज़रे
(ये नागन सी ज़ुल्फ़ें, ये ज़हरीली नज़रे)
वो पानी ना मांगे ये जिसको भी डस लें
(वो पानी ना मांगे ये जिसको भी डस लें)
वो लुट जाए जो तुमसे दिल को लगाए
(वो लुट जाए जो तुमसे दिल को लगाए)
फिरे हसरतों का जनाज़ा उठाए
(फिरे हसरतों का जनाज़ा उठाए)
है मालूम हमको तुम्हारी हकीकत
(है मालूम हमको तुम्हारी हकीकत)
मुहब्बत के परदे में करते हो नफरत
(मुहब्बत के परदे में करते हो नफरत)
है मालूम हमको तुम्हारी हकीकत
(है मालूम हमको तुम्हारी हकीकत)
मुहब्बत के परदे में करते हो नफरत
(मुहब्बत के परदे में करते हो नफरत)
कहीं और जाके अदाएं उछालो

हमें जिंदा रहने दो ऐ हुस्न वालों
काली काली जुल्फों के फंदे ना डालो
हमें जिंदा रहने दो ऐ हुस्न वालों
काली काली जुल्फों के फंदे ना डालो
हमें जिंदा रहने दो ऐ हुस्न वालों
काली काली जुल्फों के फंदे ना डालो
हमें जिंदा रहने दो ऐ हुस्न वालों

दीवाना मेरा दिल है, दीवाने को क्या कहिए
(दीवाना मेरा दिल है, दीवाने को क्या कहिए)
ज़ंजीर में जुल्फों की फंस जाने को क्या कहिए

काली काली जुल्फों के फंदे ना डालो
हमें जिंदा रहने दो ऐ हुस्न वालों
काली काली जुल्फों के फंदे ना डालो
हमें जिंदा रहने दो ऐ हुस्न वालों

ये झूटी नुमाइश, ये झूटी बनावट
(ये झूटी नुमाइश, ये झूटी बनावट)
फरेब-ए-नज़र है नज़र की लगावट
(फरेब-ए-नज़र है नज़र की लगावट)
ये सुन्दल से केसू, ये अरीश गुलाबी
(ये सुन्दल से केसू, ये अरीश गुलाबी)
ज़माने में लायेंगे इक दिन खराबी
(ज़माने में लायेंगे इक दिन खराबी)
फ़ना हमको कर देना ये मुस्कुराना
(फ़ना हमको कर देना ये मुस्कुराना)
अदा काफिराना, चलन ज़ालिमाना
(अदा काफिराना, चलन ज़ालिमाना)
दिखाओ ना ये इशवाओ नाज़ हमको
(दिखाओ ना ये इशवाओ नाज़ हमको)
सिखाओ ना उल्फत के अंदाज़ हमको
(सिखाओ ना उल्फत के अंदाज़ हमको)
किसी और पर ज़ुल्फ़ का जाल डालो

हमें जिंदा रहने दो ऐ हुस्न वालों
काली काली जुल्फों के फंदे ना डालो
हमें जिंदा रहने दो ऐ हुस्न वालों
काली काली जुल्फों के फंदे ना डालो
हमें जिंदा रहने दो ऐ हुस्न वालों

काली काली जुल्फों के फंदे ना डालो
हमें जिंदा रहने दो ऐ हुस्न वालों
काली काली जुल्फों के फंदे ना डालो
हमें जिंदा रहने दो ऐ हुस्न वालों



Credits
Writer(s): Nusrat Fateh Ali Khan, Farrukh Ali Khan
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link