Humse Na Poocho

हमसे ना पूछो हाल हमारा
जो ये बयाँ ना हो पाए
जो अनकही सी बात कही है
वो दास्ताँ फिर बन जाए

कैसी कशिश है आँखों में
कैसी कशिश है आँखों में
दिल डूब ही जाए ख़्वाबों में
हमसे ना पूछो हाल हमारा
जो ये बयाँ ना हो पाए

लाख बुझाऊँ, जलती जाऊँ
इश्क़ में मैं दिल हार चली हूँ
धूप से छोटी ओस की बूँदें
ऐसे मैं तुमसे गुज़री हुई हूँ

बैरी हुए हैं साँसें अब तो
नाम तेरा ले जाए

हमसे ना पूछो हाल हमारा
जो ये बयाँ ना हो पाए

इत्र सा होके घुलने लगा है
इश्क़ में तेरे महकी हुई हूँ
सिंदूरी सी शाम की तरह
ऐसे पिया मैं खोई हुई हूँ

मूँद के आँखें पा लूँ मैं तुमको
ख़्वाबों में तुम जो आए

हमसे ना पूछो हाल हमारा
जो ये बयाँ ना हो पाए
हमसे ना पूछो हाल हमारा
जो ये बयाँ ना हो पाए



Credits
Writer(s): Avinash Kumar, Vijay
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link