Lagi Hawa Dil Ko

आँखों ने तेरी जो भी है कहा
मेरी आँखों ने एक पल में पढ़ लिया
आँखों ने तेरी जो भी है कहा
मेरी आँखों ने एक पल में पढ़ लिया
बातों ने तेरी इशारा कर दिया
दिल को हमारे आवारा कर दिया
जानियाँ मेरे जानियाँ
तू बनके साया संग है
जानियाँ मेरे जानियाँ
तू रूह का रंग है
लगी हवा दिल को इश्क दी लगी हवा दिल को
लगी हवा दिल को इश्क दी लगी हवा दिल को
लगी हवा दिल को इश्क दी लगी हवा दिल को
लगी हवा दिल को इश्क दी लगी हवा दिल को
लगी लगी लगी.
लगी लगी लगी.
लगी लगी लगी.
लगी लगी लगी.

नज़र की खिड़कियाँ खुल रहीं है
जुबां पे मिश्री से घुल रही है
समा ये कुछ अलबेला हो गया
नज़र की खिड़कियाँ खुल रहीं है
जुबां पे मिश्री से घुल रही है
समा ये कुछ अलबेला हो गया
फिजा नशे में मचल रही है
हवाएं मद्धम सी चल रही है
समां ये कुछ अलबेला हो गया
मेरे दिल का जो तेरे दिल से
जो टांका जुड़ गया
कुछ फुर्र सा हुआ और दिल
का तोता उड़ गया
इश्क इश्क तेरी हवा लग गयी
दिल को मेरे तेरी हवा लग गयी
इश्क इश्क तेरी हवा लग गयी हो.
इश्क इश्क तेरी हवा लग गयी
दिल को मेरे तेरी हवा लग गयी
इश्क इश्क तेरी हवा लग गयी हो.
इश्क इश्क तेरी हवा लग गयी
दिल को मेरे तेरी हवा लग गयी
इश्क इश्क तेरी हवा लग गयी हो.
इश्क इश्क तेरी हवा लग गयी
दिल को मेरे तेरी हवा लग गयी
इश्क इश्क तेरी हवा लग गयी हो.

हो जिसको माँगा था दिल
ने उसने आवाज़ लगायी
तुमसे कुछ कहना है ये
कहके मेरी life बनायीं
हो जिसको माँगा था दिल
ने उसने आवाज़ लगायी
तुमसे कुछ कहना है ये
कहके मेरी life बनायीं
sweet sweetसी heat heat सी
sweet sweetसी heat heat सी
लगी हवा दिल को
लगी लगी लगी लगी हवा दिल को
इश्क की लगी हवा दिल को.
लगी लगी लगी लगी हवा दिल को
इश्क की लगी हवा दिल को.
लगी लगी लगी लगी हवा दिल को
इश्क की लगी हवा दिल को.
लगी लगी लगी लगी हवा दिल को
इश्क की लगी हवा दिल को.



Credits
Writer(s): Sandeep Nath, Gurinder Seagal
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link