Allah Hoo - Version

اللهُ

"ਮੈਂ ਕਿਸ ਮਿੱਟੀ ਕਾ ਜਾਇਆ ਵੇ?"
पूछे ये मेरा साया वे
"ਹੋ, ਮੈਂ ਕਿਸ ਮਿੱਟੀ ਕਾ ਜਾਇਆ ਵੇ?"
पूछे ये मेरा साया वे

मैं हूँ भी, या नहीं हूँ
इन सवालों में उलझा पड़ा हूँ

रूह मेरी रो रही है
तू आ जा रुबरू
मेरे दर्दों को दवा दे اللهُ، اللهُ

الله، الله، اللهُ
कौन हूँ मैं? ये बता दे तू
ईश्वर, अल्लाह, तू ही तू
الله، اللهُ
الله، الله، اللهُ
कौन हूँ मैं? ये बता दे तू
ईश्वर, अल्लाह, तू ही तू
الله، اللهُ

कौन दिशा? किस देश का मैं?
किस रंग का? किस भेस का मैं?
हर एक लम्हा सोच रहा हूँ
ख़ुद को बिख़रा दे रहा हूँ

शोर इतना हो रहा है
हुई ख़ामोश मेरी दुआ है

रूह मेरी रो रही है
तू आ जा रुबरू
मेरे दर्दों को दवा दे اللهُ، اللهُ

الله، الله، اللهُ
कौन हूँ मैं? ये बता दे तू
ईश्वर, अल्लाह, तू ही तू
الله، اللهُ
الله، الله، اللهُ
कौन हूँ मैं? ये बता दे तू
ईश्वर, अल्लाह, तू ही तू
الله، اللهُ

धूप में ऐसे भीग रहा हूँ
हार रहा, ना जीत रहा हूँ
पैरों तले हैं काँच के रस्ते
आँसू निकले हँसते-हँसते

ऐसा भटका ये मुसाफ़िर
ना मंज़िल ना घर का पता है

रूह मेरी रो रही है
तू आ जा रुबरू
मेरे दर्दों को दवा दे اللهُ، اللهُ

الله، الله، اللهُ
कौन हूँ मैं? ये बता दे तू
ईश्वर, अल्लाह, तू ही तू
الله، اللهُ
الله، الله، اللهُ
कौन हूँ मैं? ये बता दे तू
ईश्वर, अल्लाह, तू ही तू
الله، اللهُ



Credits
Writer(s): Sachin Gupta, Kumaar
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link