Teri Meri Kahaani - Palak Muchhal Version

मुझ में सफ़र तू करता रहे
हर एक साँस में गुज़रता रहे

शाम-ओ-सुबह तू मेरा
तेरे बिना क्या मेरा?
दो जिस्म-ओ-जाँ एक हैं
ना होना कभी तू जुदा

तेरी-मेरी कहानी है बारिशों का पानी
बन के जो इश्क़ बरसे, तेरी-मेरी कहानी
तेरी-मेरी कहानी है बारिशों का पानी
बन के जो इश्क़ बरसे, तेरी-मेरी कहानी

देखो ना कैसी इजाज़त मिली है
एक-दूसरे में हिफ़ाज़त मिली है
जीने की सारी ज़रूरत मिली है

ये जो भी है, जैसा है
यूँ ही हमेशा-हमेशा रहे जिस तरह

शाम-ओ-सुबह (शाम-ओ-सुबह) तू मेरा (तू मेरा)
तेरे बिना (तेरे बिना) क्या मेरा? (क्या मेरा?)
दो जिस्म-ओ-जाँ (दो जिस्म-ओ-जाँ) एक हैं (एक हैं)
ना होना कभी तू जुदा

तेरी-मेरी कहानी है बारिशों का पानी
बन के जो इश्क़ बरसे, तेरी-मेरी कहानी
तेरी-मेरी कहानी है बारिशों का पानी
बन के जो इश्क़ बरसे, तेरी-मेरी कहानी

तेरी-मेरी कहानी है बारिशों का पानी



Credits
Writer(s): Rakesh Pal, Chirantan Bhatt
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link