Mat Pyar Mein Dhoka Khana

मत प्यार में धोखा खाना, चिकना-चिकना है ज़माना
बाबु रे, फिसल ना जाना
ओ, मत प्यार में धोखा खाना, चिकना-चिकना है ज़माना
बाबु रे, फिसल ना जाना

अरे, फिसल ना जाना, बाबु
दिल पे रखना क़ाबू
बाबु रे, बाबु रे, बाबु
फिसल ना जाना

Haha रे, कहाँ जा थ भाई?
कहाँ जा थ?

फुर्र
उड़ती-फिरती जादूगरनी छोरियाँ
चुपके-चुपके दिल की करती चोरियाँ
हो, उड़ती-फिरती जादूगरनी छोरियाँ
चुपके-चुपके दिल की करती चोरियाँ

दिल अपना इनसे बचाना
मत चोट जिगर पे खाना
बाबु रे, फिसल ना जाना

अरे, फिसल ना जाना, बाबु
दिल पे रखना क़ाबू
बाबु रे, बाबु रे, बाबु
फिसल ना जाना

चल-चल-चल, सँभल के चल
ओ, चल-चल-चल, सँभल के
गलियाँ हैं ये प्यार की
नार है या धार है तलवार की

कानों में दो झूमती हैं बालियाँ
दिल फँसाने को है ये दो जालियाँ
हो, कानों में दो झूमती हैं बालियाँ
दिल फँसाने को है ये दो जालियाँ

ये प्रेम का ताना-बाना
मत इस चक्कर में आना
बाबु रे, फिसल ना जाना

फिसल ना जाना, बाबु
दिल पे रखना क़ाबू
बाबु रे, बाबु रे, बाबु
फिसल ना जाना

मत प्यार में धोखा खाना, चिकना-चिकना है ज़माना
बाबु रे, ओ, फिसल ना जाना
ओ, बाबु, फिसल ना जाना



Credits
Writer(s): Bharat Vyas, Avinash Vyas
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link