Habba Habba Hui

(हब्बा-हब्बा हुई-हुई, हब्बा-हब्बा)
(हब्बा-हब्बा हुई-हुई, हब्बा-हब्बा)
ऐ, दिल, दिल-ए-नादाँ
(हब्बा-हब्बा हुई-हुई, हब्बा-हब्बा)

ऐ, दिल, दिल-ए-नादाँ
ज़रा सँभल, ऐ, दिल
ज़रा सँभल, ऐ, दिल

कोई भी ग़म नहीं
कोई भी ग़म नहीं, ग़म नहीं, ग़म नहीं

'गर दिल सलामत है...
'गर दिल सलामत है, तो दिलबर...
तो दिलबर कम नहीं, कम नहीं, कम नहीं
कोई भी ग़म नहीं

(हब्बा-हब्बा हुई-हुई, हब्बा-हब्बा) होय-होय
(हब्बा-हब्बा हुई-हुई, हब्बा-हब्बा) होय-होय

(होय, होय, होय, होय)

मिले जो पल गुलाबी (हब्बा हुई)
उसे जी भर के जी ले (हब्बा हुई)
समाँ जो है शराबी (हब्बा)
उसे जी भर के जी ले (ओ)

मिले जो पल गुलाबी
उसे जी भर के जी ले
समाँ जो है शराबी
उसे जी भर के जी

उई, उई, उई, उई, उई
उई, उई, उई, उई, उई

जो हुस्न सलामत है...
जो हुस्न सलामत है, तो दिलबर...
तो दिलबर कम नहीं, कम नहीं, कम नहीं
कोई भी ग़म नहीं

(हब्बा-हब्बा हुई-हुई, हब्बा-हब्बा)
(हब्बा-हब्बा हुई-हुई, हब्बा-हब्बा)

हुआ जो कल हुआ जो (हब्बा)
उसे तू भूल भी जा (हब्बा हुई)
हुआ उस पल हुआ जो (हब्बा)
उसे तू भूल भी जा (ओ)

हुआ जो कल हुआ जो
उसे तू भूल भी जा
हुआ उस पल हुआ जो
उसे तू भूल भी जा

उई, उई, उई, उई, उई
उई, उई, उई, उई, उई

जो इश्क़ सलामत है... (होय)
जो इश्क़ सलामत है, तो आशिक़...
तो आशिक़ कम नहीं, कम नहीं, कम नहीं
कोई भी ग़म नहीं

(हब्बा-हब्बा हुई-हुई, हब्बा-हब्बा)
(हब्बा-हब्बा हुई-हुई, हब्बा-हब्बा)
(हब्बा-हब्बा हुई-हुई, हब्बा-हब्बा)
(हब्बा-हब्बा हुई-हुई, हब्बा-हब्बा)



Credits
Writer(s): Sameer Anjaan, Tabun Sutradhar
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link