Badhaaiyan Tenu (From "Badhaai Ho")

बधाईयाँ बीबी तेनु वधाईयां नि
बधाईयाँ बीबी तेनु वधाईयां नि
बधाईयाँ तेरे ओत नु तेरे पौत नु
तेरे बाप बनते गौत नु बधाईयाँ नि
लो जी लुट गए छुआरे
हो गए हैं वारे न्यारे
तेरे तो छाप पेपर जी

अब क्या होगा रे प्यारे
खुशियाँ ही जब किक मारे
जायें कहाँ मुंह लेकर जी
लग गए

वधाईयां बीबी तेनु वधाईयां नि
वधाईयां बीबी तेनु वधाईयां नि
वधाईयां तेरे औत नु तेरे पौत नु
तेरे बाप बनते गौत नु बधाईयाँ नि

ख़ुशी में ऐसी फूल गयी है
फट ही ना जाए छाती
हवा में फायर किया तो
सर पे गिरा है उड़ता हाथ
ख़ुशी में ऐसी फूल गयी है
फट ही ना जाए छाती
हवा में फायर किया तो
सर पे गिरा है उड़ता हाथ

करना था मिस कॉल ही लेकिन
हो गया आंसर जी

वधाईयां बीबी तेनु वधाईयां नि
वधाईयां बीबी तेनु वधाईयां नि
वधाईयां तेरे औ तनु तेरे पौत नु
तेरे बाप बनते गौत नु बधाईयाँ नि



Credits
Writer(s): Reegdeb Das, Vaibhav Shrivastava
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link