Jimmy Choo (From "Fryday")

ओ मन्ने जिम्मी चू मँगवादे रे
ओह नंदी के बीरा

ऐनक दिता की दिलवादे
ओ नंदी के बीरा

फिर देख छोरे छोरी का कमाल
tip top बनके निकलू मैं
ओ चिट्टी लेम्बोर्गिनी लयादे मन्ने car
tip top बनके निकलू मैं.

ओ मन्ने जिम्मी जिम्मी चू चू चू.
जिम्मी जिम्मी चू चू चू

रे डेढ़ लाख की ऐनक मांगे
40 हज़ार की जुत्ती
भाई दो चार peg पिके इसने
चढ़गी घानी कसूती

रे दिता वीटा छोड़
इनके पीछे सारा ज़मान है
planning मेरी आखर
island नाम तेरे करवाना है

रे ठग life हूँ जीता
मैं तो दहला गेरू नहले पे
तू कहे तो रागनी पे
ड्रेक नाचा दू ला में

बाँदा मैं हूँ loyal
पैसा वैसा तो ये bluff है
रे प्यार करना easy
निभाना बड़ा टफ है
रे घनी तेरी भी सुंली मानने
चोरी थोड़ी साइलेंट हो
एक खोखा खर्चा तेरा
इतनी भी ना वाय्लेंट हो
रे प्यार करेगी सॅचा
तो बंवदु किल्ला अमेरिका
रे फ़ज़ीलपूरिया यार तेरा
ख़ज़ाना है कुबेर का
ओह मानने जिम्मी जिम्मी चू चू चू
जिम्मी जिम्मी चू चू चू
वैसे तो हर चीज़ मेरे पास है
फिर भी ये shopping वाली मिटती ना प्यास है
मरती है सुनिया तेरे swag वाले रोब्ब पे
छोरा ना देखा तेरा जैसा पुरे ग्लोब पे

ओ मन्ने स्टार तू बनादे रे
ओ नंदी के बीरा
लुका town में करवादे रे
ओ नंदी के बीरा

फिर देख छोरे छोरी का कमाल
tip to बनके निकलू मैं
ओ चिट्टी लेम्बोर्गिनी लयादे मन्ने car
tip top बनके निकलू मैं.

ओह मन्ने जिम्मी जिम्मी चू चू चू.
जिम्मी जिम्मी चू



Credits
Writer(s): Rossh, Millind Gaba
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link