Tere Dar Par Sanam

तेरे दर पर, सनम, चले आए
तू ना आया तो हम चले आए

तेरे दर पर, सनम, चले आए
तू ना आया तो हम चले आए
चले आए, चले आए
तेरे दर पर, सनम, चले आए
तू ना आया तो हम चले आए

बिन तेरे कोई आस भी ना रही
इतने तरसे कि प्यास भी ना रही
बिन तेरे कोई आस भी ना रही
इतने तरसे कि प्यास भी ना रही
इतने तरसे कि प्यास भी ना रही

लड़खड़ाए क़दम, चले आए
तेरे दर पर, सनम, चले आए
चले आए, चले आए
तेरे दर पर, सनम, चले आए
तू ना आया तो हम चले आए

इससे पहले कि हम पे हँसती रात
बन के नागिन जो हम को डसती रात
इससे पहले कि हम पे हँसती रात
बन के नागिन जो हम को डसती रात
बन के नागिन जो हम को डसती रात

लेके अपना भरम चले आए
तेरे दर पर, सनम, चले आए
चले आए, चले आए
तेरे दर पर, सनम, चले आए
तू ना आया तो हम चले आए

तेरे दर पर, सनम, चले आए
तू ना आया तो हम चले आए



Credits
Writer(s): Anu Malik, Qatil Shifai
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link