O Meri Jaan

तेरे लिए मेरी जाँ है फ़ना
होना जुदा, जान-ए-मन, है मना
दिल की ये बात तुमको कहना है, सजना
सातों जनम अब साथ ही रहना

ओ, मेरी जाँ, ओ, मेरी जाँ, ओ, मेरी जाँ
जीना है संग, मरना है संग, जाना कहाँ?
ओ, मेरी जाँ, ओ, मेरी जाँ, ओ, मेरी जाँ
जीना है संग, मरना है संग, जाना कहाँ?

तेरे लिए ही मैं आई १०० दफ़ा
दिल से मैंने तुमसे है की वफ़ा

तेरे लिए ही मैं आई १०० दफ़ा
दिल से मैंने तुमसे है की वफ़ा
आऊँगा मैं निभाने को वफ़ा
ना करूँगा कोई भी जफ़ा

ओ, आना ही होगा तुमको, जान-ए-वफ़ा
होगा कभी ना इश्क़ अपना ख़फ़ा

ओ, मेरी जाँ, ओ, मेरी जाँ, ओ, मेरी जाँ
जीना है संग, मरना है संग, जाना कहाँ?
ओ, मेरी जाँ, ओ, मेरी जाँ, ओ, मेरी जाँ
जीना है संग, मरना है संग, जाना कहाँ?

दिल की तमन्ना बस एक, सनम
साजन की बाँहों में निकले ये दम
हर पल ख़ुशी है, ना कोई ग़म
अपनी मोहब्बत ना होगी कम

अब हम निभाएँगे प्यार की रसम
खाते हैं हम अब वफ़ा की क़सम

ओ, मेरी जाँ, ओ, मेरी जाँ, ओ, मेरी जाँ
जीना है संग, मरना है संग, जाना कहाँ?
ओ, मेरी जाँ, ओ, मेरी जाँ, ओ, मेरी जाँ
जीना है संग, मरना है संग, जाना कहाँ?



Credits
Writer(s): Mahendra Singh
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link