Sawarne Lage - Remix By DJ NYK (From "Mitron")

दिल ये हवा में उड़ने लगे है, हुआ पराया जी
आधे है जागे, आधे है सोए कहाँ ले आया जी
दिल ये हवा में उड़ने लगे है, हुआ पराया जी
आधे है जागे, आधे है सोए कहाँ ले आया जी

जब से तुम मिल गए, रास्ते खिल गए
खुद से लड़ने लगे, हम सँवरने लगे
हम सँवरने लगे

कैसा था पहले, अब कैसा हूँ मैं
तू ना जाने, तू ना जाने
आहिस्ता-आहिस्ता होने लगे
हम दीवाने, तेरे दीवाने

तुमसे जो मिल गए, मौसम खिल गए
खुद से लड़ने लगे, हम सँवरने लगे
हम सँवरने लगे

दिल ये हवा में उड़ने लगे है
आधे है जागे, आधे है सोए...

दिल ये हवा में उड़ने लगे है, हुआ पराया जी
आधे है जागे, आधे है सोए कहाँ ले आया जी
दिल ये हवा में उड़ने लगे है, हुआ पराया जी
आधे है जागे, आधे है सोए कहाँ ले आया जी

जब से तुम मिल गए, रास्ते खिल गए
खुद से लड़ने लगे, हम सँवरने लगे
हम सँवरने लगे



Credits
Writer(s): Tanishk Baagchi Daas
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link