Teri Judai Mein

इक पल भी होना तू ज़ुदा
ख्वाबे वहशत में हू लापता

छाई हैं मुझ पे बेखुदी
वक़्त-ए-आख़िर में हू लापता
तेरी जुदाई में मिली खुदाई
अश्को से ना मिली रिहाई
तेरी आहत का हैं तूफान
तू हैं कहाँ

साँसों ने फिर दी हैं दुहाई
तेरी ही खातिर ऊम्र गँवाई
तेरी ही खातिर हुवा लामकान

ढूंढूं तुझ को कहाँ
हम-नवा तू बता
तेरी राह पे खड़ा
तू जुदा, तू जुदा
सुन ले मेरी सदा
आभी जा ना सता
कैसी हैं ये सज़ा
ना तू मिला ना खुदा

तन्हा हैं रातें क्यूँ
तन्हा हैं क्यूँ समा

साए ने भी साथ हैं, छोड़ा
तन्हाई से ऐसे जोड़ा
ऐसे जिया हू जैसे सज़ा
(तू हैं जुदा)
ऊम्मिदो की बाज़ी हारें
छोड़ गया तू किसके सहारे
आँखों ने फिर की हैं खता

ज़ुल्फो की छाई थी घटा
बरसातों की थी इंतेहाँ
तुझ को मैं पालूं थी दुवा
सजदे में जो था मैं गिरा

तेरी जुदाई में मिली खुदाई
आश्को से ना मिली रिहाई
तेरी आहट का हैं तूफान
(तू हैं कहाँ)
साँसों ने फिर दी हैं दुहाई
तेरी ही खातिर ऊम्र गँवाई
तेरी ही खातिर हुवा लामकान



Credits
Writer(s): Hukam Ali
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link