Romantic Mashup

ऐ मेरे हमसफ़र, ऐ मेरी जान-ए-जाँ
ऐ मेरे हमसफ़र, ऐ मेरी जान-ए-जाँ
मेरी मंज़िल है तू, तू ही मेरा जहाँ

बहुत प्यार करते हैं तुमको, सनम
क़सम चाहे ले लो...
क़सम चाहे ले लो, ख़ुदा की क़सम

बिन तेरे, सनम, मर मिटेंगे हम, आ मेरी ज़िंदगी
ओ, आना ही पड़ा, सजना, ज़ालिम है दिल की लगी
ओ, आना ही पड़ा, सजना, ज़ालिम है दिल की लगी

समझ कर चाँद जिसको आसमाँ ने दिल में रखा है
समझ कर चाँद जिसको आसमाँ ने दिल में रखा है
मेरे महबूब की टूटी हुई चूड़ी का टुकड़ा है
मेरे महबूब की टूटी हुई चूड़ी का टुकड़ा है

वादा रहा, सनम, होंगे जुदा ना हम
चाहे ना चाहे ज़माना

चुरा के दिल मेरा गोरिया चली
उड़ा के निंदिया कहाँ तू चली?
हो, मंज़िल मेरी बस तू ही तू
मंज़िल मेरी बस तू ही तू
तेरी गली मैं चली

तुम दिल की धड़कन में रहते हो, रहते हो
मेरी इन साँसों से कहते हो, कहते हो
बाँहों में आ जाओ, सपनों में खो जाओ

जब कोई बात बिगड़ जाए
जब कोई मुश्किल पड़ जाए
तुम देना साथ मेरा, ओ, हमनवा
ना कोई है, ना कोई था ज़िंदगी में तुम्हारे सिवा
तुम देना साथ मेरा, ओ, हमनवा
तुम देना साथ मेरा, ओ, हमनवा

तेरी उम्मीद, तेरा इंतज़ार करते हैं
तेरी उम्मीद, तेरा इंतज़ार करते हैं
ऐ सनम, हम तो सिर्फ़ तुमसे प्यार करते हैं
ऐ सनम, हम तो सिर्फ़ तुमसे प्यार करते हैं

दिल से रे, दिल से रे
दिल से रे
दिल तो आख़िर दिल है ना
मीठी सी मुश्किल है ना
पिया, पिया
पिया, पिया, पिया, ना पिया
जिया, जिया, जिया, ना जिया
दिल से रे

जाम में घोल कर हुस्न की मस्तियाँ
जाम में घोल कर हुस्न की मस्तियाँ
चाँदनी मुस्कुराई, मज़ा आ गया
चाँदनी मुस्कुराई, मज़ा आ गया

चाँद के साए में, ऐ मेरे साक़िया
चाँद के साए में, ऐ मेरे साक़िया
तूने ऐसे पिलाई, मज़ा आ गया

मेरे रश्क-ए-क़मर, तूने पहली नज़र
मेरे रश्क-ए-क़मर, तूने पहली नज़र
जब नज़र से मिलाई, मज़ा आ गया
जब नज़र से मिलाई, मज़ा आ गया
जब नज़र से मिलाई, मज़ा आ गया



Credits
Writer(s): Anwesshaa, Raj Barman
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link