Ek Do Teen (From "Baaghi 2")

मोहिनी, मोहिनी

(मोहिनी, मोहिनी)
(मोहिनी, मोहिनी)
(हो, हो, हो, हो!)

(Ayy, ayy, ayy)
(Jump on this dance floor, go)
(Aha, aha, aha, aha)

डिंग-डौंग-डिंग
डिंग-डौंग, डिंग-डौंग, डिंग-डौंग
डिंग-डौंग-डौंग, डिंग-डौंग, डिंग-डौंग

एक, दो, तीन
चार, पाँच, छः, सात, आठ
नौ, दस, ग्यारह, बारह, तेरह

एक, दो, तीन
चार, पाँच, छः, सात, आठ
नौ, दस, ग्यारह, बारह, तेरह

तेरा करूँ...
तेरा करूँ दिन गिन-गिन के इंतज़ार
आजा, पिया, आयी बाहार
तेरा करूँ दिन गिन-गिन के इंतज़ार
आजा, पिया, आयी बाहार
(Oh, come on, sing it)

डिंग-डौंग-डिंग
डिंग-डौंग, डिंग-डौंग, डिंग-डौंग
डिंग-डौंग-डौंग
डिंग-डौंग, डिंग-डौंग, डौंग-डौंग

अरे, आजा तू पास में, रहेंगे साथ में
हाथों में हाथ दे, सोचेंगे बाद में बाकी है जो भी बचा
हम दोनों को चढ़ा नशा, और
मुझे पता तेरे दिल में मैंने, हाँ, लेली है सारी जगह
आजा, साथ में गाएँ अब लेके मज़ा, डिंग-डौंग-डिंग

चौदह को तेरा संदेसा आया
"पंद्रह को आऊँगा," ये कहलाया
चौदह को आया, ना पंद्रह को तू
तड़पा के मुझको तूने क्या पाया?

सोलह को भी, हाय
सोलह को भी सोलह किए थे सिंगार
आजा, पिया, आयी बाहार
तेरा करूँ दिन गिन-गिन के इंतज़ार
आजा, पिया, आयी बाहार

डिंग-डौंग-डिंग
डिंग-डौंग, डिंग-डौंग, डिंग-डौंग
डिंग-डौंग-डौंग
डिंग-डौंग, डिंग-डौंग, डौंग-डौंग

(¡Un, dos, tres!)
(¡Un, dos, tres!)
(¡Un, dos, tres!)
(¡Un, dos, tres, le'go!)

सत्रह को समझी संग छूट गया
अठारह को दिल टूट गया
रो-रो गुज़ारा मैंने सारा उन्नीस
बीस को दिल के टुकड़े हुए तीस

फ़िर भी नहीं...
हे, फ़िर भी नहीं, फ़िर भी नहीं
फ़िर भी नहीं दिल से गया तेरा प्यार
आजा, पिया, आयी बाहार
तेरा करूँ दिन गिन-गिन के इंतज़ार
आजा, पिया, आयी बाहार (Baby, baby)
(Come on, come on)

डिंग-डौंग-डिंग
डिंग-डौंग, डिंग-डौंग, डिंग-डौंग
डिंग-डौंग-डौंग
डिंग-डौंग, डिंग-डौंग, डौंग-डौंग

हे, डिंग-डौंग-डिंग
डिंग-डौंग, डिंग-डौंग, डिंग-डौंग
डिंग-डौंग-डौंग
डिंग-डौंग, डिंग-डौंग, डौंग-डौंग



Credits
Writer(s): Javed Akhtar, Laxmikant Kudalkar, Pyarelal Ramprasad Sharma, Sandeep Shirodkar
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link