Bandar

प्यारा-प्यारा, सुंदर-सुंदर
एक बंदर गया Jalandhar
छीन-छीन के केले सब से
कर गया अपने पेट के अंदर

हो गई उस की तभी शिकायत
Police ने बोला, "करो surrender"
बंदर था वो मस्त-कलंदर
भागा छोड़ के तभी Jalandhar

पहुँचा Mumbai, देखा उस ने
पहली बार बड़ा समंदर
Juhu Beach पे पकड़ा गया वो
Police ने डाला jail के अंदर

अब रोना-धोना शुरू किया
बोला, "मैंने कुछ ना किया
भूख लगी थी ज़ोरों से
तो छीन के मुझ को खाना पड़ा"

Police को थोड़ी आई दया
बोला, "फिर से मत करना
भूख लगेगी जो तुम को
हम से खाना ले जाना"

प्यारा-प्यारा, सुंदर-सुंदर
एक बंदर गया Jalandhar
छीन-छीन के केले सब से
करता था वो पेट के अंदर



Credits
Writer(s): Vipin Heero, Rajesh Kumar Arya
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link