Dil Jaane Jigar Tujh Pe (From "Saajan Chale Sasural") [with Alka Yagnik]

दिल जान-ए-जिगर तुझ पे निसार किया है
दिल जान-ए-जिगर तुझ पे निसार किया है
दिल जाणे जिगर तुजपें निसार किया है
क्यूँ, प्यार किया है रे, तुझे प्यार किया रे
क्यूँ, प्यार किया है रे, तुझे प्यार किया रे

तुने भी मुझको किताना बेकरार किया है
तुने भी मुझको किताना बेकरार किया है
क्यू, प्यार किया है रे बहुत
प्यार किया है रे, बहुत प्यार किया है

दिल जाणे जिगर तुजपें निसार किया है
दिल जाने जिगर तुजपें निसार किया है
मै तु हू तेरी अदाओ का मारा
मै तु हू तेरी अदाओ का मारा

तु ही न समजे क्यू मेरा इशारा
तु ही न समजे क्यू मेरा इशारा
झूम के तु आजा, बाहो मे समाजा

झूम के तु आजा बाहो मे समाजा
अब हक ही बडा इंतजार किया रे
क्यू, प्यार किया है तुझे
प्यार किया रे

प्यार किया है रे तुझे
प्यार किया है
तु ने भी मुझे कितना बेकरार किया है
तु ने भी मुझे कितना बेकरार किया ते

क्यू, प्यार किया है रे बहोत
प्यार किया है
प्यार किया है रे बहोत
प्यार किया रे

मेरी तरफ देख जरा नजरे उठाके
मेरी तरफ देख जरा नजरे उठाके
पलको मे रखा है तुझको छुपाके
पलको मे रखा है तुझको छुपाके

अपणा तुझको रझायेंगे
आपणा बनायेंगे तुझको रिझायेंगे
तेरे लिए ये तो सिंगार् किया रे
क्यू, प्यार किया है रे बहोत

प्यार किया है बहोत प्यार किया ते
दिल जाणे जिगर तुजपें निसार किया है
दिल जाणे जिगर तुजपे रे
क्यू, प्यार किया है रे तुझे
प्यार किया है
end



Credits
Writer(s): Saifi Nadeem, Rathod Shravan, Pandy Sameer (t)
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link