Iltejaa

होके जुदा क्या मिल गया
दोनों हुए ग़मज़दा
और इश्क़ में हासिल हुआ
दिल एक टुटा हुआ
तेरे बिना कुछ नहीं जिंदिगी
मुझको अहसास ये होगया

oh oh oh करूँ मैं ये इल्तेजा
अभी जा., अभी जा.हाँ
करूँ मैं ये इल्तेजा
अभी जा., अभी जा.
हाँ अभी जा.
हर दिन जहां
मिलते थे हम
क्या उस जगह
जाता है तू
मुझको वहां नहीं देख के
क्या खुद को तनहा सा पाता है तू
हर दिन जहां
मिलते थे हम
क्या उस जगह
जाता है तू
मुझको वहां नहीं देख के
क्या खुद को तनहा सा पाता है तू
या तुझे फिर रास आगयी
तेरे बिन हाँ ये तन्हाईयाँ
oh oh oh इस्कारद न सता
अभी जा., अभी जा.
करूँ मैं ये इल्तेजा
अभी जा., अभी जा.
हाँ अभी जा.
होके जुदा क्या मिल गया
दोनों हुए ग़मज़दा
और इश्क़ में हासिल हुआ
दिल एक टुटा हुआ

तेरे बिना कुछ नहीं जिंदिगी
मुझको अहसास ये होगया
oh oh oh करूँ मैं ये इल्तेजा
अभी जा., अभी जा. हाँ
करूँ मैं ये इल्तेजा
अभी जा., अभी जा.हाँ
करूँ मैं ये इल्तेजा
अभी जा., अभी जा.
हाँ अभी जा.



Credits
Writer(s): Kshitij Tarey
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link