Hum Saath-Saath Hain

फूलों में ख़ुशबू है, इस दिल में एक तू है
जन्मों के साथी, हम साथ-साथ हैं
जन्मों के साथी, हम साथ-साथ हैं

नैनों में ज्योति है, सीपी में मोती है
जन्मों के साथी, हम साथ-साथ हैं
जन्मों के साथी, हम साथ-साथ हैं

जैसे हंसों के संग हंसिनी
जैसे चंदा में है चाँदनी
जैसे कवियों की हो भावना
जैसे मन में कोई कामना

दीया और बाती, हम साथ-साथ हैं
जन्मों के साथी, हम साथ-साथ हैं

जैसे आँखों में हों शोख़ियाँ
जैसे होंठों पे हों सुर्ख़ियाँ
जैसे सावन में झूमे जिया
जैसे सजनी के संग हों पिया

दीया और बाती, हम साथ-साथ हैं
जन्मों के साथी, हम साथ-साथ हैं

फूलों में ख़ुशबू है, इस दिल में एक तू है
जन्मों के साथी, हम साथ-साथ हैं
जन्मों के साथी, हम साथ-साथ हैं



Credits
Writer(s): Raam Laxman, Ravindra Rawal Ki, Mitalee Shashank
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link