Gali Gali (From "Kgf Chapter 1")

मैंने तेरे लिए छोड़ा है ज़माना
ज़रा तेरा इरादा तो बता
ऐसे नज़रें तू मुझसे चुरा ना
ज़रा तेरा इरादा तो बता

छाया है मुझपे तेरा ही नशा
कमबख़्त दिल ये कहाँ जा फँसा
मैं तेरी दीवानी, तू मेरा दीवाना
समझ ले नज़र का इशारा

गली-गली में फिरता हैं
तू क्यूँ बनके बंजारा?
आ, मेरे दिल में बस जा
मेरे आशिक़ आवारा

गली-गली में फिरता हैं
तू क्यूँ बनके बंजारा?
आ, मेरे दिल में बस जा
मेरे आशिक़ आवारा

तेरा कुसूर है ना मेरा कुसूर
दोनों के दोनों पास होके भी दूर
तेरी वजह से मैं तो सोई नहीं
मेरी वजह से तू भी जागा ज़रूर
तू मेरी मोहब्बत से बच ना सकेगा
समझ जानेमन ये इशारा

गली-गली में फिरता हैं
तू क्यूँ बनके बंजारा?
हे, आ, मेरे दिल में बस जा
मेरे आशिक़ आवारा

गली-गली में फिरता हैं
तू क्यूँ बनके बंजारा?
आ, मेरे दिल में बस जा
मेरे आशिक़ आवारा



Credits
Writer(s): Tanishk Bagchi, Rashmi Virag
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link