Azaad Hoon

तू ही है वो, जो मुझको छुड़ाता है
तू ही है वो, जो मुझको सँभालता

तू ही है वो, जो मुझको छुड़ाता है
तू ही है वो, जो मुझको सँभालता

देखता हूँ मैं जब तेरे क्रूस की ओर
तू ही है वो जो मुझको बचाता

मैं आज़ाद हूँ, मैं आज़ाद तेरे लहू से हुआ हूँ
मैं आज़ाद हूँ, मैं आज़ाद तेरे लहू से हुआ हूँ

तू ही है वो, जो मुझको उठाता
तू ही है वो, जो मुझको चलाता

देखता हूँ मैं जब तेरे क्रूस की ओर
तू ही है वो जो मुझको दौड़ाता

मैं आज़ाद हूँ, मैं आज़ाद तेरे लहू से हुआ हूँ
मैं आज़ाद हूँ, मैं आज़ाद तेरे लहू से हुआ हूँ

टूटे सारे बंधन, आज़ाद मैं हुआ हूँ
मैं आज़ाद तेरे लहू से हुआ हूँ
टूटे सारे बंधन, आज़ाद मैं हुआ हूँ
मैं आज़ाद तेरे लहू से हुआ हूँ

टूटे सारे बंधन, आज़ाद मैं हुआ हूँ
मैं आज़ाद तेरे लहू से हुआ हूँ
टूटे सारे बंधन, आज़ाद मैं हुआ हूँ
मैं आज़ाद तेरे लहू से हुआ हूँ

मैं आज़ाद हूँ, मैं आज़ाद तेरे लहू से हुआ हूँ
मैं आज़ाद हूँ, मैं आज़ाद तेरे लहू से हुआ हूँ
मैं आज़ाद हूँ, मैं आज़ाद तेरे लहू से हुआ हूँ
मैं आज़ाद हूँ, मैं आज़ाद तेरे लहू से हुआ हूँ

मैं आज़ाद तेरे लहू से हुआ हूँ
मैं आज़ाद तेरे लहू से हुआ हूँ



Credits
Writer(s): Sheldon Bangera
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link