Band Bajega Dhol Bajenge

Band बजेगा, ढोल बजेंगे, आएगी बरात
Band बजेगा, ढोल बजेंगे, आएगी बरात
मैं तो जानूँ सीधी बात, शादी होगी तेरे साथ
मैं तो जानूँ सीधी बात, शादी होगी तेरे साथ

संग लगाऊँगा मैं तेरे एक दिन फेरे सात
संग लगाऊँगा मैं तेरे एक दिन फेरे सात
मैं तो जानूँ सीधी बात, शादी होगी तेरे साथ
मैं तो जानूँ सीधी बात, शादी होगी तेरे साथ

नींदें चुराईं, दिल मेरा लूटा, ख़्वाबों में आ के मुझ को जगाया
कैसे बताऊँ, जान-ए-तमन्ना, क्या हाल तूने मेरा बनाया
कुछ भी हो अंजाम, ना अब मैं तेरा पीछा छोड़ूँगा
ऐसे ना तू मानेगी, मैं तुझ से नाता जोड़ूँगा

आज नहीं तो कल देगी मुझ को दिल की सौग़ात
आज नहीं तो कल देगी मुझ को दिल की सौग़ात
मैं तो जानूँ सीधी बात, शादी होगी तेरे साथ
मैं तो जानूँ सीधी बात, शादी होगी तेरे साथ

तेरी गली में देखेंगे सारे, आऊँगा मैं तो सेहरा सजा के
तुझ को दीवानी दुल्हन बना के ले जाऊँगा मैं डोली बिठा के
फूलों-कलियों की लड़ियों से अपनी सेज सजाएँगे
इक दूजे की बाँहों में हम सारी रात बिताएँगे

मेरे हाथों में होंगे तेरे गोर-गोरे हाथ
मेरे हाथों में होंगे तेरे गोर-गोरे हाथ
मैं तो जानूँ सीधी बात, शादी होगी तेरे साथ
मैं तो जानूँ सीधी बात, शादी होगी तेरे साथ

Band बजेगा, ढोल बजेंगे, आएगी बरात
Band बजेगा, ढोल बजेंगे, आएगी बरात
मैं तो जानूँ सीधी बात, शादी होगी तेरे साथ
मैं तो जानूँ सीधी बात, शादी होगी तेरे साथ

संग लगाऊँगी मैं तेरे एक दिन फेरे सात
संग लगाऊँगी मैं तेरे एक दिन फेरे सात
मैं तो जानूँ सीधी बात, शादी होगी तेरे साथ
मैं तो जानूँ सीधी बात, शादी होगी तेरे साथ



Credits
Writer(s): Sameer Anjaan, Anand Chitragupta Shrivastava, Milind Chitragupta Shrivastava
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link