Dil Tera Aashiq (From "Dil Tera Aashiq") [with Alka Yagnik]

हो, अब ना छुपाऊँगा, सब को बताऊँगा
तुझ को, क़सम से, मैं अपना बनाऊँगा
तू है सनम मेरा प्यार, ओए, मेरा दिल तेरा आशिक़
तू है सनम मेरा प्यार, ओए, मेरा दिल तेरा आशिक़

सपनों में आऊँगी, नींदें उड़ाऊँगी
तुझ को, क़सम से, मैं अपना बनाऊँगी
मैंने छुपाया कई बार, ओए, मेरा दिल तेरा आशिक़
मैंने छुपाया कई बार, ओए, मेरा दिल तेरा आशिक़

एक लड़का, एक लड़की थी, एक-दूजे पे मरते थे
राज़-ए-वफ़ा बतलाने से वो दोनों तो डरते थे
पागल दिल ना माना, बन ही गया अफ़साना
होने लगीं मुलाक़ातें, खुल गईं सारी बातें

हो, ऐसे ना जाऊँगा, मस्ती लुटाऊँगा
गालों से तेरे मैं लाली चुराऊँगा
मैंने किया है इक़रार, ओए, मेरा दिल तेरा आशिक़
मैंने किया है इक़रार, ओए, मेरा दिल तेरा आशिक़

सपनों में आऊँगी, नींदें उड़ाऊँगी
तुझ को, क़सम से, मैं अपना बनाऊँगी
मैंने छुपाया कई बार, ओए, मेरा दिल तेरा आशिक़
मैंने छुपाया कई बार, ओए, मेरा दिल तेरा आशिक़

मैंने तुझ को चाहा है, प्यार में जीना-मरना है
कुछ भी कर ले ये दुनिया, अब ना मुझ को डरना है
याद तेरी तड़पाए, चैन कहीं ना आए
ओ, मेरे जान-ए-जानाँ, दूर कभी ना जाना

बाँहों में आऊँगी, दुनिया बसाऊँगी
तेरे बिना तो मैं अब जी ना पाऊँगी
तुझ पे किया है ऐतबार, ओए, मेरा दिल तेरा आशिक़
तुझ पे किया है ऐतबार, ओए, मेरा दिल तेरा आशिक़

हो, अब ना छुपाऊँगा, सब को बताऊँगा
तुझ को, क़सम से, मैं अपना बनाऊँगा
तू है सनम मेरा प्यार, ओए, मेरा दिल तेरा आशिक़
तू है सनम मेरा प्यार, ओए, मेरा दिल तेरा आशिक़

मैंने छुपाया कई बार, ओए, मेरा दिल तेरा आशिक़
तू है सनम मेरा प्यार, ओए, मेरा दिल तेरा आशिक़



Credits
Writer(s): Nadeem Shravan
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link