Ullu Ka Pattha

उल्लू ले, उल्लू ले
उल्लू ले, उल्लू ले
उल्लू ले, उल्लू ले
उल्लू ले, उल्लू ले

जाना ना हो जहाँ वहीं जाता है
दिल उल्लू का पट्ठा है
उल्लू ले, उल्लू ले

थोड़ी तकदीर क्यों आजमाता है
दिल उल्लू का पट्ठा है
उल्लू ले, उल्लू ले

जाना ना हो जहाँ वहीं जाता है
दिल उल्लू का पट्ठा है
उल्लू ले, उल्लू ले

फूटी तकदीर क्यों आजमाता है
दिल उल्लू का पट्ठा है
उल्लू ले, उल्लू ले

बे सर पैर की है इसकी आदतें
आफत को जान के देता है दावतें

जैसे आता है चुटकी में जाता है
दिल सौ सौ का छुट्टा है
उल्लू ले, उल्लू ले

हो जाना न हो जहाँ वहीं जाता है
दिल उल्लू का पट्ठा है

उल्लू ले, उल्लू ले
उल्लू ले, उल्लू ले
उल्लू ले, उल्लू ले
उल्लू ले, उल्लू ले

हम्म confuse है
दोस्ती पे इसे ऐतबार आधा है
रंग में दोस्ती के जो भंग घोल दे
इश्क का भूत सर पे सवार आधा है
निगल सके नहीं उगल सके
संगमरमर का बंगला बनाता है
दिल अकबर का पोता है
उल्लू ले, उल्लू ले

ओ. जाना न हो जहाँ वहीं जाता है
दिल उल्लू का पट्ठा है
उल्लू ले, उल्लू ले

उल्लू ले, उल्लू ले

उल्लू ले, उल्लू ले

उल्लू ले, उल्लू ले

उल्लू ले, उल्लू ले



Credits
Writer(s): Pritaam Chakraborty, Amitabh Bhattacharya
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link