Tere Mere Acoustic (From "T-Series Acoustics")

तेरे मेरे दरमियाँ हैं बातें अनकही
तू वहाँ है, मैं यहाँ, क्यूँ साथ हम नहीं?
तेरे मेरे दरमियाँ हैं बातें अनकही
तू वहाँ है, मैं यहाँ, क्यूँ साथ हम नहीं?

फ़ैसले जो किए, फ़ासले ही मिले
राहें जुदा क्यूँ हो गई?
ना तू ग़लत, ना मैं सही

ले जा मुझे साथ तेरे
मुझको ना रहना साथ मेरे
ले जा मुझे साथ तेरे
मुझको ना रहना साथ मेरे
ले जा मुझे, ले जा मुझे

यादों से लड़ रही हूँ, खुद से झगड़ रही हूँ
आँखों में नींद ही नहीं है
तुझसे जुदा हुए तो लगता ऐसा है मुझको
दुनिया मेरी बिखर गई है

दोनो का था सफ़र
मंज़िलों पे आकर राहें जुदा क्यूँ हो गई?
ना तू ग़लत, ना मैं सही

ले जा मुझे साथ तेरे
मुझको ना रहना साथ मेरे
ले जा मुझे साथ तेरे
मुझको ना रहना साथ मेरे
ले जा मुझे, ले जा मुझे

सुन मेरे खुदा बस इतनी सी मेरी दुआ
लौटा दे हमसफ़र मेरा, जाएगा कुछ नहीं तेरा
तेरे ही दर पे हूँ खड़ा, जाऊँ तो जाऊँ मैं कहाँ?
तक़दीर को बदल मेरी, मुझ पे होगा करम तेरा



Credits
Writer(s): Amal Israr Mallik, Rashmi Singh
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link