Main Hoon Hero Tera (Sad Version)

देखे जो ख़्वाब थे, गिरे जो आँख से
तो आँसू बनके दिल बह गया
टूटे जो आईने, सच आया सामने
अब तू ही मुझे ये बता

क्या मैं हूँ hero तेरा?
क्या मैं हूँ hero तेरा?
क्या मैं हूँ hero तेरा?
क्या मैं हूँ hero तेरा?

साँसों से दूर मैं हो सकता हूँ
मगर तुझसे ना हो सकूँगा जुदा
दुनिया ना समझेगी दिल को मेरे अभी
जो अहसास तूने दिया

हाँ, मैं हूँ hero तेरा
हाँ, मैं हूँ hero तेरा
हाँ, मैं हूँ hero तेरा
हाँ, मैं हूँ hero तेरा



Credits
Writer(s): Rakesh Kumar Pal, Amal Israr Mallik
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link