Kabira-Naina

अ हा हा हा
अ हा हा हा
हा आ आ
आ...
टूटी चारपाई वोही
ठंडी पूर्वाई रास्ता देखे
दूधों की मलाई वोही
मिट्टी की सुराही रास्ता देखे...
कैसी तेरी ख़ुदग़रज़ई
ना धूप चुने ना छ्चाँव
कैसी तेरी ख़ुदग़रज़ई
किसी थोर टीके ना पाँव
oh बन लिया अपना पैगंबर
तार लिया तू सात समंदर
फिर भी सूखा मॅन के अंदर
क्यूँ रह गया...
मॅन मॅन की सुनता जाए
सुनता नहीं मॅन वालों की
मॅन ही मॅन में बनाए
दुनिया ये एक ख़यालों की...
पास कोई आवे, दूर कोई जावे
होता है क्यूँ ये, कोई समझावे
आए मॅन कारदा आए ठगी थोरियाँ
आए मॅन कारदा आए सीना-ज़ोरियाँ
आईने सिख लाइयाँ दिल दियाँ छोरियाँ
आए मॅन दियाँ ने कमज़ोरियाँ
आए मॅन कारदा आए ठगी थोरियाँ
आए मॅन कारदा आए सीना-ज़ोरियाँ
आईने सिख लाइयाँ दिल दियाँ छोरियाँ
आए मॅन दियाँ ने कमज़ोरियाँ
आ...
नैना नू पता है
नैना दी खाता है
सानू किस गाल दी फिर
मिलडी सज़ा है
नींद उड़ जावे,
चैन च्छाद जावे
इश्क़ दी फ़क़ीरी जड़ लग जावे
हो मस्त मौला, मस्त कलंदर
तू हवा का एक बवंदर
बुझ के यूँ अंदर ही अंदर
क्यूँ रह गया...
रे कबीरा मान जा
रे फ़क़ीरा मान जा
आजा तुझको पुकारे
तेरी परच्छाइयाँ
रे कबीरा मान जा
रे फ़क़ीरा मान जा
कैसा तू है निर्मोही
कैसा हरजायाँ...
रे कबीरा, रे कबीरा
रे फ़क़ीरा, रे फ़क़ीरा
रे कबीरा, रे कबीरा
रे कबीरा, रे कबीरा
संग तेरे है सवेरा
रे फ़क़ीरा, रे फ़क़ीरा
संग तेरे है सवेरा
रे कबीरा, रे कबीरा
रे कबीरा, रे कबीरा
रे फ़क़ीरा, रे फ़क़ीरा
कबीरा मान जा
फ़क़ीरा मान जा
आजा तुझको पुकारे
तेरी परच्छाइयाँ...



Credits
Writer(s): Pritam Chakraborty, Amitabh Bhattacharya, Rakesh Kumar Pal, Amal Israr Mallik, Abhijit Sharad Vaghani
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link