Dil Ne Yeh Kaha Hai Dil Se (Recreated Version)

मेरी यादों में, मेरे ख़्वाबों में रोज़ आते हो तुम
इस तरह भला, मेरी जाँ, मुझे क्यूँ सताते हो तुम?

हो, तेरी बाँहों से, तेरी राहों से यूँ ना जाऊँगा मैं
ये इरादा है, मेरा वादा है लौट आऊँगा मैं

कैसे आँखें चार कर लूँ, कैसे एतबार कर लूँ
अपनी धड़कनों को कैसे इतना बेक़रार कर लूँ
कैसे तुझको दिल मैं दे दूँ, कैसे तुझको प्यार कर लूँ

दिल ने ये कहा है दिल से, "मोहब्बत हो गई है तुमसे"
मेरी जान, मेरे दिलबर, मेरा एतबार कर लो
जितना बेक़रार हूँ मैं, ख़ुद को बेक़रार कर लो
मेरी धड़कनों को समझो, तुम भी मुझसे प्यार कर लो

दिल ने ये कहा है दिल से, "मोहब्बत हो गई है तुमसे"

तुम जो कह दो तो चाँद-तारों को तोड़ लाऊँगा मैं
इन हवाओं को, इन घटाओं को मोड़ लाऊँगा मैं

हो, कैसा मंज़र है, मेरी आँखों में कैसा एहसास है
पास दरिया है, दूर सहरा है फिर भी क्यूँ प्यास है?

कदमों में जहाँ ये रख दूँ, मुझसे आँखें चार कर लो
जितना बेक़रार हूँ मैं, ख़ुद को बेक़रार कर लो
मेरी धड़कनों को समझो, तुम भी मुझसे प्यार कर लो

दिल ने ये कहा है दिल से, "मोहब्बत हो गई है तुमसे"
मेरी जान, मेरे दिलबर, मेरा ऐतबार कर लो
जितनी बेक़रार हूँ मैं, खुद को बेक़रार कर लो
मेरी धड़कनों को समझो, तुम भी मुझसे प्यार कर लो

दिल ने ये कहा है दिल से, "मोहब्बत हो गई है तुमसे"



Credits
Writer(s): Nadeem, Sameer, Shravan, Mann Taneja
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link