Jeene Mein Aye Maza

तराज़ू के बस दो थाल हैं
एक ओर हम दूजे में ख़्वाब हैं
ज़िंदगी ये परेशान है
गनीमत है तू है यहाँ
जीने में आए मज़ा

खरीदा नहीं जाता ख़्वाब है
किराया भी ऐसा लाजवाब है
ज़िंदगी ये परेशान है
गनीमत है तू है यहाँ
जीने में आए मज़ा

तू जो मिला जागा ख़्वाब है
खोयी हुई मेरी किताब है
मुस्काया सा आदाब है
जीने में आए मज़ा

सुस्ताये मौसम आबाद हैं
हवाओं के रुख हमसे नाराज़ हैं
ज़िंदगी ये परेशान है
गनीमत है तू है यहाँ
जीने में आए मज़ा

तू जो मिला छिड़ा साज़ है
ख़ामोशी को मिली आवाज़ है
बहती हवा सा एहसास है
जीने में आए मज़ा

बिगड़ा हुआ हिसाब है
थोड़ा नफ़ा, थोड़ा नुकसान है
ज़िंदगी ये परेशान है
गनीमत है तू है यहाँ
जीने में आए मज़ा



Credits
Writer(s): Mikey Mccleary, Ankur Tewari
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link