Des Mera (From "Peepli Live")

देस मेरा रंगरेज़ ये बाबू
घाट-घाट यहाँ घटता जादू
देस मेरा रंगरेज़ ये बाबू

देस मेरा रंगरेज़ ये बाबू
घाट-घाट यहाँ घटता जादू
देस मेरा रंगरेज़ ये बाबू
घाट-घाट यहाँ घटता जादू

राई पहाड़ है कंकर-शंकर
बात है छोटी बड़ा पतंगड़
राई पहाड़ है कंकर-शंकर
बात है छोटी बड़ा पतंगड़

अरे, India सर ये चीज़ धुरन्दर
इंडिया सर ये चीज़ धुरन्दर
रंग रंगीला पर्जातंतर
रंग रंगीला पर्जातंतर

सात रंग सतरंगा मेला
बदरंगा सा बड़ा झमेला

सात रंग सतरंगा मेला
बदरंगा सा बड़ा झमेला
गिरा गगन से खजूर ने झेला
सुख-दुख पकड़म-पकड़ी खेला

हे एक रंग गुनियों का निराला
एक रंग अज्ञानी
रंग रंग मैं होड़ लगी है
रंगरंगी मनमानी

देस मेरा रंगरेज़ ये बाबू
घाट-घाट यहाँ घटता जादू
देस मेरा रंगरेज़ ये बाबू
घाट-घाट यहाँ घटता जादू

सूखे नैना, रूकी अँखियाँ
धुँधला धुँधला सपना
आँसू भी नमकीन हैं प्यारे
जो टपके सो चखना
सूखे नैना, रूकी अँखियाँ
धुँधला धुँधला सपना
आँसू भी नमकीन हैं प्यारे
जो टपके सो चखना

धुँधला धुँधला सपना प्यारे
धुँधला धुँधला सपना
धुँधला धुँधला सपना प्यारे
धुँधला धुँधला सपना
सूखे नैना रूखी अँखियाँ
सूखे नैना रुखी
धुँधला धुँधला सपना प्यारे
धुँधला धुँधला सपना

देस मेरा रंगरेज़ ये बाबू, होय



Credits
Writer(s): Sanjeev Sharma, Swanand Kirkire, Indian Ocean
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link