Aaj Ka Samaa Milan Ke Rang

आज का समाँ मिलन के रंग में नहाया
दिल से दिल मिले, खुशियों का मौसम है आया
आज का समाँ मिलन के रंग में नहाया
दिल से दिल मिले, खुशियों का मौसम है आया

जहाँ-जहाँ नज़र गई, वहाँ बहार है
इसी कशिश का नाम तो जहाँ में "प्यार" है

आज का समाँ मिलन के रंग में नहाया
दिल से दिल मिले, खुशियों का मौसम है आया

आज तक नज़र ने मेरी ऐसा नज़ारा देखा नहीं
पूछता है दिल ये मेरा, "ख़ाब तो नहीं ये कहीं?"

बिछड़े हुए अपनों को जो क़रीब लाया
दिल से दिल मिले, खुशियों का मौसम है आया
आज का समाँ मिलन के रंग में नहाया
दिल से दिल मिले, खुशियों का मौसम है आया

क्यूँ इसे कहें ना चमन? फूल हर तरफ़ हैं खिले
है दुआ, क़यामत तलक ख़तम हों ना ये सिलसिले

शुक्रिया ऐ दिल, मुझको यहाँ पे तू जो लाया
दिल से दिल मिले, खुशियों का मौसम है आया
आज का समाँ मिलन के रंग में नहाया
दिल से दिल मिले, खुशियों का मौसम है आया

जहाँ-जहाँ नज़र गई, वहाँ बहार है
इसी कशिश का नाम तो जहाँ में "प्यार" है

आज का समाँ मिलन के रंग में नहाया
दिल से दिल मिले, खुशियों का मौसम है आया
आज का समाँ मिलन के रंग में नहाया
दिल से दिल मिले, खुशियों का मौसम है आया



Credits
Writer(s): Raam Laxman, Dev Kohli, Israr Ansari Suman Sari
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link