Mere Dil Jigar Se Guzree Hai (with Alka Yagnik)

मेरे दिल-जिगर से गुज़री है, एक लड़की इधर से गुज़री है
मेरे दिल-जिगर से गुज़री है, एक लड़की इधर से गुज़री है

गोरे-गोरे गालों वाली, काले-काले बालों वाली
गोरे-गोरे गालों वाली, काले-काले बालों वाली
बहकी-बहकी चालों वाली, मस्ती १६ सालों वाली
दीवाना कर के गई

ओ रब्बा, हो-हो-हो, ओ रब्बा, हो-हो-हो
ओ रब्बा, हो-हो-हो, ओ रब्बा, हो-हो-हो

मेरे दिल-जिगर से गुज़रा है, एक लड़का इधर से गुज़रा है
मेरे दिल-जिगर से गुज़रा है, एक लड़का इधर से गुज़रा है

सीधा-साधा, भोला-भाला, मुझे तड़पाने वाला
सीधा-साधा, भोला-भाला, मुझे तड़पाने वाला
रातों को जगाने वाला, ख़्वाबों को सजाने वाला
दीवानी कर के गया

ओ रब्बा, हो-हो-हो, ओ रब्बा, हो-हो-हो
ओ रब्बा, हो-हो-हो, ओ रब्बा, हो-हो-हो

हाय-हाय-हाय, तेरी आँखें बीन काजल कजरारी
हाय-हाय-हाय, तेरी बातें लगती हैं मुझको प्यारी

Hey, मेरा चैन लूटा है तेरी इन अदाओं ने
तेरे ख़्वाब रहते हैं मेरी इन निगाहों में
अभी-अभी आई हो, रुको ज़रा, जाओ ना
कोई देख लेगा, यूँ मुझे तुम सताओ ना, ना-ना, ना-ना

बचके नज़र से गुज़री है, एक लड़की इधर से गुज़री है
गोरे-गोरे गालों वाली, काले-काले बालों वाली
गोरे-गोरे गालों वाली, काले-काले बालों वाली
बहकी-बहकी चालों वाली, मस्ती १६ सालों वाली
दीवाना कर के गई

ओ रब्बा, हो-हो-हो, ओ रब्बा, हो-हो-हो
ओ रब्बा, हो-हो-हो, ओ रब्बा, हो-हो-हो

कल-कल मिलने वाला वादा, देखो तुम भूल ना जाना
मैं जो भूल भी जाऊँ, तुम मुझे याद दिलाना

हो, घड़ी-दो-घड़ी की भी दूरीयाँ सताती हैं
हो, तुझे रात-दिन मेरी धडकनें बुलाती हैं
बड़ी प्यास जागी है, बड़ी बेक़रारी है
बस तेरी तमन्ना है, तेरी ख़ुमारी है, हाँ

देखो किधर से गुज़रा है, एक लड़का इधर से गुज़रा है
सीधा-साधा, भोला-भाला, मुझे तड़पाने वाला
सीधा-साधा, भोला-भाला, मुझे तड़पाने वाला
रातों को जगाने वाला, ख़्वाबों को सजाने वाला
दीवानी कर के गया

ओ रब्बा, हो-हो-हो, ओ रब्बा, हो-हो-हो
ओ रब्बा, हो-हो-हो, ओ रब्बा, हो-हो-हो

मेरे दिल-जिगर से गुज़री है, एक लड़की इधर से गुज़री है
गोरे-गोरे गालों वाली, काले-काले बालों वाली
गोरे-गोरे गालों वाली, काले-काले बालों वाली
बहकी-बहकी चालों वाली, मस्ती १६ सालों वाली
दीवाना कर के गई

ओ रब्बा, हो-हो-हो, ओ रब्बा, हो-हो-हो
ओ रब्बा, हो-हो-हो, ओ रब्बा, हो-हो-हो



Credits
Writer(s): Sameer Anjaan, Anu Malik
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link