Sabse Peeche Hum Khade

ज़रा नज़र उठा के देखो, बैठे हैं हम यहीं
बेख़बर हमसे क्यूँ हो? इतने बुरे भी हम नहीं
ज़माने की बातों में उलझो ना, है ये आसान, जान-ए-जाँ
ख़ुद से जो अगर तू पूछो, है हम तुम्हारे कि नहीं

तेरी आँखों का जादू पूरी दुनिया पे है
दुनिया की इस भीड़ में
सब से पीछे हम खड़े
सब से पीछे हम खड़े
सब से पीछे हम खड़े
सब से पीछे हम खड़े
सब से पीछे हम खड़े

महफ़िलें आईं और गईं, लोग आए और गए
तुम जो आज आए हो, दिल में हो बस गए
मुस्कुरा के बात टालों ना फिर मिलोगे जो कहीं
देखना यही कहोगे, इतने बुरे थे हम नहीं

तेरी आँखों का जादू पूरी दुनिया पे है
दुनिया की इस भीड़ में
सब से पीछे हम खड़े
सब से पीछे हम खड़े
सब से पीछे हम खड़े
सब से पीछे हम खड़े
सब से पीछे हम खड़े
सब से पीछे हम खड़े

सब से पीछे हम खड़े



Credits
Writer(s): Ankur Tewari
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link