Bheege Bheege

प्यासे प्यासे लबों पे
बरसा दे बारिशें
बरसा दे बारिशें

सुलगा सुलगा बदन है
भड़की हैं आतिशें
भड़की हैं आतिशें

तेरी तलब लगी है हरसू
मेरा मतलब ही है बस तू

ओ भीगे भीगे से लम्हें
भीगे भीगे से हम हैं
भीगे भीगे पर खौले खौले से
भीगे भीगे से हम हैं
भीगे भीगे से लम्हें
भीगे भीगे हैं शोले शोले से

ना हूँ मैं बस में आ
बाहों में कस ले आ
है तन बदन तो तर-बतर हुआ
धीरे-धीरे

कुछ सोच है बहकी
कुछ सांसें दहकी दहकी
है असर जो इस कदर छुआ
धीरे-धीरे

गीली-गीली है सांसें
भीगा भीगा है ये मन

तेरी तलब लगी है हरसू
मेरा मतलब भी है बस तू

ओ भीगे भीगे से लम्हें
भीगे भीगे से हम हैं
भीगे भीगे पर खौले खौले से
भीगे भीगे से हम हैं
भीगे भीगे से लम्हें
भीगे भीगे हैं शोले शोले से



Credits
Writer(s): Ankit Tiwari, Anurag Bhomia
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link