Main Tera Rakhwala

तेरी आँखों में आँसू है
मेरी आँखों में है ज्वाला
तेरी आँखों में आँसू है
मेरी आँखों में है ज्वाला
आँच ना तुझपे आने दूँगा
मैं तेरा रखवाला, ओ, मैं तेरा रखवाला
तेरी आँखों में आँसू है
मेरी आँखों में है ज्वाला

हम है किसी के पाप का साया
हमको अपनों ने ठुकराया
हम है किसी के पाप का साया
हमको अपनों ने ठुकराया

हम ने तो ली है क़सम
उसे नहीं छोड़ेगे हम, जीने नहीं देंगे उसे
जब तक हमारा वो हक़ ना हमें ला के दे
मुझको मिला है, तुझको मिला है ज़हर का इक प्याला

तेरी आँखों में आँसू है
मेरी आँखों में है ज्वाला
आँच ना तुझपे आने दूँगा
मैं तेरा रखवाला, ओ, मैं तेरा रखवाला

आज नहीं तो कल बदलेंगे इन हाथों की लकीरें
आज नहीं तो कल बदलेंगे इन हाथों की लकीरें
अपने हाथों से लिखेंगे हम अपनी तक़दीरें
कब तक हम से रूठा रहेगा वो ऊपरवाला?

तेरी आँखों में आँसू है
मेरी आँखों में है ज्वाला
आँच ना तुझपे आने दूँगा
मैं तेरा रखवाला, ओ, मैं तेरा रखवाला



Credits
Writer(s): Sameer
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link