Tu Jaane Na - Remix

(तू जाने ना, तू जाने ना)
(तू जाने ना, तू जाने ना)

मिल के भी हम ना मिले तुमसे ना जाने क्यूँ
मीलों के हैं फ़ासले तुमसे ना जाने क्यूँ
अनजाने हैं सिलसिले तुमसे ना जाने क्यूँ
सपने हैं पलकों तले तुमसे ना जाने क्यूँ

कैसे बताएँ, क्यूँ तुझको चाहे
यारा, बता ना पाएँ
बातें दिलों की देखो जो बाक़ी
आँखें तुझे समझाएँ

तू जाने ना, तू जाने ना
तू जाने ना, तू जाने ना

(तू जाने ना, तू जाने ना)
(तू जाने ना, तू जाने ना)
(तू जाने ना, तू जाने ना)
(तू जाने ना, तू जाने ना)

निगाहों में देखो मेरी जो है बस गया
वो है मिलता तुमसे हू-ब-हू
Whoa, जाने तेरी आँखें थीं या बातें थीं वजह
हुए तुम जो दिल की आरज़ू

तुम पास होके भी, तुम आस होके भी
एहसास होके भी अपने नहीं

ऐसे हैं हमको गिले तुमसे ना जाने क्यूँ
मीलों के हैं फ़ासले तुमसे ना जाने क्यूँ

तू जाने ना, तू जाने ना
तू जाने ना, तू जाने ना
हो, जाने ना, जाने ना, जाने ना
हाँ, तू जाने ना

ख़यालों में लाखों बातें यूँ तो कह गया
बोला कुछ ना तेरे सामने
Whoa, हुए ना बेगाने भी तुम होके और के
देखो तुम ना मेरे ही बने

अफ़सोस होता है, दिल भी ये रोता है
सपने संजोता है, पगला हुआ

सोचे ये, "हम थे मिले तुमसे ना जाने क्यूँ"
मीलों के हैं फ़ासले तुमसे ना जाने क्यूँ
अनजाने हैं सिलसिले तुमसे ना जाने क्यूँ
सपने हैं पलकों तले तुमसे ना जाने क्यूँ

कैसे बताएँ, क्यूँ तुझको चाहे
यारा, बता ना पाएँ
बातें दिलों की देखो जो बाक़ी
आँखें तुझे समझाएँ

तू जाने ना, तू जाने ना
तू जाने ना, तू जाने ना
(तू जाने ना, तू जाने ना)
(तू जाने ना, तू जाने ना)



Credits
Writer(s): Pritam Chakraborty, Irshad Kamil
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link