Yaad Teri Aaye

इक पल मैं क्या से क्या हुआ, जादू सा क्या चला?
तुझसे जुदा हुआ तो आज ख़ुद से जुदा हुआ

इक पल मैं क्या से क्या हुआ, जादू सा क्या चला?
तुझसे जुदा हुआ तो आज ख़ुद से जुदा हुआ

आए, याद तेरी आए
ओ, जाए, जान भी ना जाए
आए, याद तेरी आए
ओ, जाए, जान भी ना जाए

सूना-सूना सा है मौसम, ओझल सी शाम है
तन्हा-तन्हा सा हर रस्ता, तन्हा मक़ाम है
गुमसुम-गुमसुम सी लगती है, आई है जो हवा
चुपके-चुपके, सबसे छुपके रोता है आसमाँ

बेजान धड़कनें मेरी, आँखों में है दुआ
तुझसे जुदा हुआ तो आज ख़ुद से जुदा हुआ

आए, याद तेरी आए
जाए, जान भी ना जाए

किसने सोच था ऐसा भी आएगा एक दिन
खाली-खाली होंगे हर पलछिन तेरे बिन
बेचैनी है, बेताबी है, दिल है बुझा-बुझा
मारा-मारा दीवानों सा फिरता यहाँ-वहाँ

साँसें रुकी-रुकी मेरी, ख़ामोश है सदा
तुझसे जुदा हुआ तो आज ख़ुद से जुदा हुआ

आए, याद तेरी आए
Hmm, जाए, जान भी ना जाए

एक पल मैं क्या से क्या हुआ, जादू सा क्या चला?
तुझसे जुदा हुआ तो आज ख़ुद से जुदा हुआ?

आए, याद तेरी आए
जाए, जान भी ना जाए



Credits
Writer(s): Amitabh Varma
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link