Zakhmo Ko Hawa Doge Meri Yaad Aayegi

ज़ख़्मों को हवा दोगे, मेरी याद आएगी
ज़ख़्मों को हवा दोगे, मेरी याद आएगी
किसी को भी दग़ा दोगे, मेरी याद आएगी

ज़ख़्मों को हवा दोगे, मेरी याद आएगी
किसी को भी दग़ा दोगे, मेरी याद आएगी
ज़ख़्मों को हवा दोगे, मेरी याद आएगी

खिचोगे रेत पर मेरी तस्वीर बार-बार
खिचोगे रेत पर मेरी तस्वीर बार-बार
खिचोगे रेत पर मेरी तस्वीर बार-बार

फिर उसको मिटाओगे, मेरी याद आएगी
फिर उसको मिटाओगे, मेरी याद आएगी
किसी को भी दग़ा दोगे, मेरी याद आएगी
ज़ख़्मों को हवा दोगे, मेरी याद आएगी

दरिया के बहते पानी में परछाई देख कर
दरिया के बहते पानी में परछाई देख कर
दरिया के बहते पानी में परछाई देख कर

ज़ुल्फ़ों को सँवारोगे, मेरी याद आएगी
ज़ुल्फ़ों को सँवारोगे, मेरी याद आएगी
किसी को भी दग़ा दोगे, मेरी याद आएगी
ज़ख़्मों को हवा दोगे, मेरी याद आएगी

बेचैन होके यादों से मेरी कभी-कभी
बेचैन होके यादों से मेरी कभी-कभी
बेचैन होके यादों से मेरी कभी-कभी

चाहोगे ना भूलोगे, मेरी याद आएगी
चाहोगे ना भूलोगे, मेरी याद आएगी
किसी को भी दग़ा दोगे, मेरी याद आएगी
ज़ख़्मों को हवा दोगे, मेरी याद आएगी

मेरी याद आएगी
मेरी याद आएगी
मेरी याद आएगी



Credits
Writer(s): Azeem Malik, Chandan Das
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link