Milti Hai Jhukti Hai

मिलती है, झुकती है, शरमाती है
मिलती है, झुकती है, शरमाती है
एक नज़र में एक नज़र यार की
क्या-क्या कर जाती है
मिलती है, झुकती है, शरमाती है

बस इक नज़र में इतने नज़ारे देखे ना पहले कभी
बस इक नज़र में इतने नज़ारे देखे ना पहले कभी
कैसे होते हैं ये दिल दीवाने, ये तो हम जाने अभी

चाहत ही धड़कन को धड़काती है
हाँ, मिलती है, झुकती है, शरमाती है
एक नज़र में एक नज़र यार की
क्या-क्या कर जाती है, ओ-ओ-ओ
मिलती है, झुकती है, शरमाती है

जब से मिली हैं तुमसे निगाहें, क्या दिल की हालत कहें
जब से मिली हैं तुमसे निगाहें, क्या दिल की हालत कहें
या तो कहें हम इसको शरारत, या फिर मोहब्बत कहें, ओ-ओ-ओ

समझो तो नज़र ये भी समझाती है
मिलती है, झुकती है, शरमाती है
एक नज़र में एक नज़र यार की
क्या-क्या कर जाती है
मिलती है, झुकती है, शरमाती है
मिलती है, झुकती है, शरमाती है

Mm-hm-hmm-hmm-hmm
शरमाती है
Mm-hm-hmm-hmm-hmm
हाँ, शरमाती है



Credits
Writer(s): Praveen Bhardwaj
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link