Kaash Tum Mere Hote

काश तुम मेरे होते

आँखों को, तेरा सुकूँ मिला जाता
धड़कन को, तेरा जुनूँ मिला जाता
सुबह को हो हो
पढ़ता मैं दुआओ को

सपनों को, तेरा मकान मिल जाता
बारिश को, तेरा पता मिल जाता
रातों को हो हो
सुनती मैं सदाओ को

मुझे हर कदम पे तू मिले
पर साथ मेरे ना चले
मेरी हर नज़र तुम पे रुके
पर पास मेरे ना रहे
जब भी मिले हम चुप रहे
कुछ ना कहे

किस्सा ये हमारा कहानी बन जाता
काश तुम मेरे होते
हो, रिश्ता ये हमारा रूहानी बन जाता
काश तुम मेरे होते

I wish you were mine
(काश तुम मेरे होते)
I wish you were mine

इश्क़ में हो गयी जो साज़िशें
खो गए थे हम कहीं
मैं कभी तुमसे और तुम मुझसे
मिल जाओ वहीं

हम्म, इश्क़ में हो गयी जो साज़िशें
खो गए थे हम कहीं
हाँ मैं कभी तुमसे और तुम मुझसे
मिल जाओ वहीं

मेरी हर कसर को तुम मिले
पूरा जो मुझको करे
मेरा हर सफर तुम तक चले
मंज़िलों पे तू मिले
तेरी चाह में, इंतज़ार में ये दिल रहे

ओ ओ, किस्सा ये हमारा कहानी बन जाता
काश तुम मेरे होते
I wish you were mine
रिश्ता ये हमारा रूहानी बन जाता
काश तुम मेरे होते

(किस्सा ये हमारा कहानी बन जाता)
काश तुम मेरे होते
(रिश्ता ये हमारा रूहानी बन जाता)
काश तुम मेरे होते



Credits
Writer(s): Sulaiman Sadruddin Merchant, Salim Sadruddin Moledina Merchant
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link