Milegi Milegi (From "Stree")

हाय तेरे बारे में तो सब से सुना है
सबको पता है की तू अप्सरा है
मिलती कहाँ है तू कब से खड़ा है
आशिक तेरा हाय बेचारा

इतना पता है की कोई गुफ़ा है
लेकिन गुफ़ा साली खुद लापता है
अन्दर भी घुसकर मिलती कहाँ है
यारा फिरूँ मारा मारा

खेल लिए shot सभी
देख लिए spot सभी
हद्द कहीं भी ना लगी
हांजी हांजी हांजी लेकिन

मिलेगी मिलेगी
तुझे भी मिलेगी
मुझे भी मिलेगी
होगा चमत्कार

मिलेगी मिलेगी
सभी को मिलेगी
कभी तो मिलेगी
सबर मेरे यार

बोला था मैंने
बोला था मैंने
साड़ी पहने
Saree पहने
आएगी लेने...
दिल तेरा, दिल तेरा, दिल तेरा, दिल तेरा

आये अकेली
हाय अकेली
या लाये सहेली
उफ़ सहेली
किसी भी मिली...
मिलते जा, मिलते जा, मिलते जा, मिलते जा

मिले ले dream सजागे
मिले ले cream लगा के
जिद्दी ना कर ओ काके
ना जी, ना जी, ना जी क्योंकि

मिलेगी मिलेगी
तुझे भी मिलेगी
मुझे भी मिलेगी
होगा चमत्कार

मिलेगी मिलेगी
सभी को मिलेगी
कभी तो मिलेगी
सबर मेरे यार



Credits
Writer(s): Jigar Sachin, Vaibhav Shrivastava, Sachin Jaykishore Sanghvi
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link