Aaja Re Sajana

आजा रे साजना, आजा रे साजना
ये समाँ, तू कहाँ? मैं यहाँ, तू कहाँ?
आजा रे साजना, आजा रे साजना
ये समाँ, तू कहाँ? मैं यहाँ, तू कहाँ?
आजा रे साजना...

जाने ठंडे पानी में कैसी ये अगन
जलने लगा है कुँवारा ये बदन
जाने ठंडे पानी में कैसी ये अगन
जलने लगा है कुँवारा ये बदन
क्या करूँ मैं, किस से कहूँ मैं?
आ के आग बुझा

आजा रे साजना, आजा रे साजना
ये समाँ, तू कहाँ? मैं यहाँ, तू कहाँ?
आजा रे साजना...

भीगी-भीगी चूमी हवाएँ जो मुझे
भड़के दिल मेरा, पुकारूँ मैं तुझे
भीगी-भीगी चूमी हवाएँ जो मुझे
भड़के दिल मेरा, पुकारूँ मैं तुझे
ओ, अंजाने छुपा कहाँ है?
सुन ले मेरी सदा

आजा रे साजना, आजा रे साजना
ये समाँ, तू कहाँ? मैं यहाँ, तू कहाँ?
आजा रे साजना...

आते ही जवानी हुआ ये क्या मुझे?
फूलों को भी छू लूँ तो काँटा सा चुभे
आते ही जवानी हुआ ये क्या मुझे?
फूलों को भी छू लूँ तो काँटा सा चुभे
मीठे-मीठे दर्द हैं मेरे
अब तो वापस आजा, आ

आजा रे साजना, आजा रे साजना
ये समाँ, तू कहाँ? मैं यहाँ, तू कहाँ?
आजा रे साजना, आजा रे साजना
ये समाँ, तू कहाँ?...



Credits
Writer(s): Enoch Daniels, Yogesh
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link